Bank Se Loan Kaise Len: किसी भी बैंक से लोन प्राप्त करने की संपूर्ण जानकारी

आज के समय में हर व्यक्ति को लोन की ज़रूरत पड़ती रहती हैं। लेकिन अधिकतर लोगों को सही जानकारी नहीं होती हैं कि Bank Se Loan Kaise Len. आज हम आपको बैंक से लोन प्राप्त करने की संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताने जा रहे हैं। लेख के अंत में कुछ अतिमहत्वपूर्ण जानकारी बताई हैं, अतः सही जानकारी के लिए लेख को पूरा ज़रूर पढ़े।

Bank Se Loan Kaise Len
Bank Se Loan Kaise Len

लोन क्या होता हैं

‘Loan’ का हिन्दी अर्थ ‘ऋण’ होता हैं। ऋण एक धनराशि होती हैं जिसे आप किसी बैंक से निर्धारित समयावधि के लिए प्राप्त करते हैं। बैंक द्वारा इस धनराशि पर पूर्वनिर्धारित दर के अनुसार ब्याज लिया जाता हैं। यह ब्याज दर मूल धनराशि के 7% से लेकर 24% तक हो सकती हैं।

ऋण उपलब्ध करवाने वाले बैंक तथा लिए जा रहे ऋण के अनुसार ब्याज दर अलग-अलग हो सकती हैं। आजकल कई प्रकार के लोन बैंको द्वारा उपलब्ध करवाये जाते हैं। जैसे:- पर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, बिज़नेस लोन आदि।

सरकारी लोन योजनाएँ Mukhyamantri Loan Yojana वर्तमान में जारी सरकारी लोन योजना

बैंक से ऋण लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसी भी बैंक से ऋण लेने के लिए आपको कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ो की आवश्यकता होती हैं। किसी भी प्रकार का ऋण लेने के लिए मूल रूप से निन्मलिखित दस्तावेज़ो की ज़रूरत होती हैं-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिबिल स्कोर कार्ड
  • ख़ाली चेक
  • बैंक स्टेटमेंट

इनके अलावा लिए जाने वाले ऋण के अनुसार अलग से कुछ दस्तावेज़ो की आवश्यकता होती है, जो निम्न प्रकार हैं-

होम लोन

घर के दस्तावेज/ पट्टा, प्रॉपर्टी/ज़ामिन के दस्तावेज, जिसके नाम पर प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड हैं उस व्यक्ति के दस्तावेज।

कार लोन

गाड़ी के दस्तावेज RC, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, पोल्युशन कार्ड, अगर आपने गाड़ी फाइनेंस करवाई थी तो लोन क्लोज़र तथा NOC पत्र। यह सभी दस्तावेज ओरिजिनल होने चाहिए। बैंक अधिकारी द्वारा इनकी जाँच की जाती हैं। फाइनेंस गाड़ी का हाई परचेज बना हुआ होना चाहिए।

बिज़नेस लोन या व्यापारिक ऋण

व्यापार से संबंधित समस्त दस्तावेज जैसे- व्यापार करने की जगह/ बिल्डिंग/ स्थान आदि के दस्तावेज, बिज़नेस ओनर के दस्तावेज, व्यापार का वार्षिक खाता ब्योरा/बैंक स्टेटमेंट आदि।

बैंक से लोन लेने की विधि

किसी भी बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए उसकी एक निर्धारिक विधि होती हैं, जिसे पूरा करके ही आप लोन प्राप्त कर सकते हैं। बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाये-

  • सबसे पहले आप जिस तरह का लोन प्राप्त करना चाहते हैं उसका चयन करें।
  • अब उस ऋण के अनुसार आवश्यक दस्तावेज़ो को एक जगह सेट करके एक फाइल बना ले।
  • अब आप जिस बैंक से ऋण लेना चाहते हैं उसकी नज़दीकी शाखा में जाये।
  • वहाँ लोन से संबंधित अधिकारी से संपर्क करें।
  • प्रत्येक बैंक में लोन से संबंधित कार्य के लिए अधिकारी नियुक्त होते हैं।
  • इस अधिकारी से आप जिस तरह का लोन लेना चाहते हैं उससे संबंधित संपूर्ण जानकारी की पूछताछ करें।
  • ऋण पर लगने वाली Interest Rate, Monthly Installment, Documents आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें।
  • अब संबंधित ऋण आधिकारी को आपके दस्तावेज़ो की फाइल दिखाए।
  • बैंक अधिकारी द्वारा आपके दस्तावेज़ो की जाँच की जाएगी।
  • जाँच के बाद आपको यह बताया जाएगा कि आपको कितनी धनराशि का ऋण प्राप्त हो सकता हैं।
  • इसके बाद अगर आप पर्सनल लोन ले रहे हैं तो एक निर्धारिक प्रक्रिया के बाद लोन की धनराशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
  • लेकिन अगर आप होम लोन, कार लोन या बिज़नेस लोन ले रहे हैं तो बैंक द्वारा आपकी प्रॉपर्टी की जाँच की जाएगी।
  • इसके बाद ऋण राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

ऋण से संबंधित कुछ ज़रूरी जानकारी

बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए आपको कुछ ज़रूरी जानकारी पता होना अतिआवश्यक हैं। यह ज़रूरी जानकारी नीचे लिस्ट में दी गईं हैं-

  • ऋण प्राप्त करने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।
  • भारत सरकार द्वारा दिवालिया घोषित व्यक्ति को किसी भी बैंक द्वारा ऋण नहीं दिया जाता हैं।
  • क़ानूनी रिकॉर्ड में दर्ज कोई व्यक्ति भगोड़ा, क्रिमिनल, चोर, असामाजिक, मर्डरर आदि को ऋण प्रदान नहीं किया जाता हैं।
  • आप जिस प्रॉपर्टी पर लोन लेना चाहते हैं यदि उस पर वर्तमान में पहले से कोई लोन चल रहा हैं तो इस अवधि में ऋण नहीं दिया जाता हैं।
  • बैंक से ऋण लेने की एक निर्धारित प्रक्रिया होती हैं, इसमें कुछ दिन का समय लग सकता हैं। इस दौरान बैंक अधिकारी से झगड़ा ना करें। ऐसा करना ग़ैरक़ानूनी हैं।

बैंक से कितने तक का लोन मिल सकता है?

बैंक आपके सिबिल स्कोर तथा क्रेडिट रिकॉर्ड के आधार पर लोन राशि निर्धारित करता हैं। सामान्यतः किसी भी बैंक से 1 लाख से लेकर 20 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध करवाया जाता हैं।

बैंक से लोन कितने दिन में पास हो जाता है?

यह पूरी तरह से लोन के प्रकार पर निर्भर करता हैं। पर्सनल लोन सामान्यतः एक सप्ताह से 10 दिन में पास हो जाते हैं। होम लोन आदि के लिए यह अवधि 15 दिन या इससे भी अधिक हो सकती हैं।

सबसे जल्दी लोन कौन सा बैंक देता है?

विभिन्न निजी बैंक तथा एनबीएफ़सी वित्तीय संस्थाएँ तुरंत लोन देने की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं।

अगर मेरी सैलरी 15000 है तो क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?

अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा हैं तो आपको 3,00,000/- रुपए तक का पर्सनल लोन किसी भी बैंक द्वारा उपलब्ध करवाया जा सकता हैं।

बैंक से लोन लेने के लिए क्या क्या प्रूफ चाहिए?

किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए आपको प्रूफ के रूप में व्यक्तिगत पहचान से संबंधित दस्तावेज, सिबिल स्कोर रिपोर्ट, आय प्रमाण पत्र, व्यवसाय या नौकरी की जानकारी आदि की आवश्यकता होती हैं।

गरीब आदमी को लोन कैसे मिल सकता है?

यदि आपके पास आय का कोई स्रोत नहीं हैं तो आप सरकारी लोन योजनाओं के माध्यम से बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, पीएम स्वनिधि लोन योजना आदि संचालित की जा रही हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment