अगर आप किसी भी बैंक से Aadhar Card Personal and Business Loan Process जानना चाहते हैं तो इसकी सबसे आसान प्रक्रिया यहाँ बताई जा रही हैं। आप आधार कार्ड पर पर्सनल लोन या बिज़नेस लोन के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको मात्र 10 मिनट का समय लगता हैं।

Aadhar Card Personal Loan
- आधार कार्ड पर्सनल लोन विभिन्न बैंक तथा वित्तीय संस्थाओं द्वारा उपलब्ध करवाया जाता हैं।
- आधार कार्ड के ज़रिए आप 10,000/- , 50,000/- या 1 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- यह यह पूर्ण Digital Process हैं जिसके लिए किसी भी प्रकार के भौतिक दस्तावेज संस्था में जमा करवाने की आवश्यकता नहीं होती हैं।
- आधार कार्ड लोन मूल रूप से एक सामान्य पर्सनल लोन ही हैं।
- इसके ज़रिए आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ही कुछ ही मिनटों में लोन आवेदन कर सकते हैं।
Document Required for Aadhar Card Personal and Business Loan Process आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- ग्राहक से संबंधित दस्तावेज:- आधार कार्ड, पहचान पत्र या पासपोर्ट
- निवास:- मूल निवास प्रमाण पत्र या बिजली का बिल
- बैंक से संबंधित:- पैन कार्ड, संबंधित बैंक की खाता पासबुक, पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
- व्यवसाय:- आपके व्यवसाय की जानकारी के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे एम्पोयी आईडी कार्ड या स्वयं का व्यवसाय होने की स्थति में उससे जुड़े जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड पर पर्सनल लोन कहाँ से प्राप्त करें
आधार कार्ड पर पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निम्न विकल्प हैं:-
- किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक से
- मोबाइल ऐप से
- NBFC से
Bank Loan Apps for Mobile
- SBI Yono
- BOI Mobile
- IRIS Bank By Yes Bank
- BOB World
- PNB One
- ICICI Bank i Mobile App
- HDFC Mobile Banking
- IPPB Mobile Banking
- Canara Ai 1
Aadhar Card Online Loan Apply Process
- Step 1 Download App in Mobile:- आप जिस बैंक या वित्तीय संस्था से आधार कार्ड पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, अपने मोबाइल के ऐप स्टोर से उस संस्था की ऑनलाइन मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
- Step 2 Login in App:- यदि बैंक की मोबाइल ऐप हैं तो अपने खाते से जुड़े मोबाइल नंबर दर्ज करके इसमें लॉगिन करें। लेकिन मोबाइल ऐप हैं और आप पहली बार इस इसे उपयोग कर रहे हैं तो Register Account की सहायता से नया अकाउंट क्रिएट करें।
- Step 3 Select Loan Product:- ऐप में लॉगिन होने के बाद आप संबंधित संस्था के Loan Products में जाएँ। यहाँ से आप आधार कार्ड लोन से संबंधित लोन, Personal Loan का चयन करें।
- Step 4 Loan Amount and EMI:- आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन राशि का चयन करें तथा Loan Tenure के साथ मासिक किस्तों का निर्धारण करें।
- Step 5 Application Submit:- लोन के लिए सभी फ़ॉर्मालिटीज़ जैसे User Details, Documents, Online Aadhar EKYC आदि पूर्ण करके एप्लीकेशन सबमिट कर दीजिए।
- Step 6 Loan Approved:- एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद बैंक द्वारा आपकी प्रोफाइल की जांच की जाएगी तथा इसके बाद लोन अप्रूव करके लोन राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
घर बैठे अपने लोन का स्टेटस देखने के लिए Track My Loan Status की प्रक्रिया यहाँ से देखें
Aadhar Card Business Loan
आप अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आधार कार्ड के माध्यम से बिज़नेस लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक या किसी सरकारी व्यवसाय लोन योजना में आवेदन करना होता हैं।
आधार कार्ड पर बिज़नेस लोन लेने के लिए आप www.mudra.org.in में आवेदन कर सकते हैं। इसमें आप 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं जिसके लिए संबंधित योजनाएं निम्न हैं।
पीएम मुद्रा लोन का प्रकार | लोन राशि |
शिशु मुद्रा लोन | 50,000/- रुपये |
किशोर मुद्रा लोन | 5,00,000/- रुपये |
तरुण मुद्रा लोन | 10,00,000/- रुपये |
आधार कार्ड पर तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें?
आप बैंक या किसी वित्तीय संस्था की मोबाइल ऐप से आधार कार्ड पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करके तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
कौन सा ऐप आधार कार्ड पर लोन देता है?
यह ऐप आधार कार्ड पर लोन देते हैं-
SBI Yono
BOI Mobile
IRIS Bank By Yes Bank
BOB World
PNB One
ICICI Bank i Mobile App
HDFC Mobile Banking
IPPB Mobile Banking
Canara Ai 1