SBI Personal Loan Scheme 2024: कैसे लेना है SBI से पर्सनल लोन, जाने पूरी प्रक्रिया

हेलो दोस्तों! आजकल बहुत से एसे कार्य हैं जिनके लिए व्यक्ति को ऋण की आवश्यकता होती हैं। वर्तमान में लगभग सभी बैंक ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। इनमें एसबीआई बैंक भारत में सबसे अधिक ऋण उपलब्ध करवाने वाला बैंक हैं। इसमें भी पर्सनल लोन सबसे अधिक लिए जाने वाले लोन का प्रकार हैं। अगर आप भी एसबीआई बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए SBI Personal Loan Scheme 2024 की आसान प्रक्रिया इस लेख में बताई गईं हैं।

SBI Personal Loan Scheme 2024
SBI Personal Loan Scheme 2024

SBI Personal Loan

SBI पर्सनल लोन एक कोलेट्रल फ्री लोन हैं अर्थात् इस ऋण के लिये आपको किसी भी क़ीमती वस्तु या प्रॉपर्टी को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं हैं। यह एक असुरक्षित (unsecured) श्रेणी का ऋण हैं। पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। सामान्यतः 750 से अधिक सिबिल स्कोर होने पर पर्सनल लोन आसानी से प्राप्त हो जाता हैं।

SBI Personal Loan Interest Rate

ApplicantsEffective Interest Rate
Defence/ Central Armed Police/ Indian Coast Guard11.15% – 12.65%
Govt/ Police / Railway/ Central Public Sector11.30% – 13.80%
 Other Corporates12.30% – 14.30%
Salary Account with SBI11.15% – 11.65%
Salary Account with another Bank11.40% – 11.90%
SBI Personal Loan Interest Rate

पर्सनल लोन के लिए एसबीआई बैंक की ब्याज दर ऊपर सारणी में दी गई हैं। इसमें दिये जाने वाले ऋण के अनुसार उनकी ब्याज दर अलग-अलग होती हैं।

एसबीआई पर्सनल लोन के लाभ

  • SBI पर्सनल लोन एक कोलैटरल-फ्री लोन होता हैं।
  • इसके लिए किसी भी वस्तु या सम्पति को गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं होती हैं।
  • पर्सनल लोन पर SBI आपको Top Up Loan की सुविधा भी उपलब्ध करवाता हैं
  • इसकी प्रोसेस बहुत तीव्र होती हैं।
  • आवेदक को ऋण राशि जल्दी प्रदान की जाती हैं।
  • इसके लिए कम दस्तावेज़ो की ज़रूरत होती हैं।

Top Up Loan

जब आप किसी बैंक से ऋण लेते हैं और किसी कारणवश आपको अधिक पैसे की ज़रूरत होती हैं तो ऐसी स्थति में बैंक आपको उसी ऋण की राशि को बढ़ाने की सुविधा देता हैं। इस प्रक्रिया को Top Up Loan कहा जाता हैं। इसकी मदद से आपको अलग से एक और ऋण लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती हैं।

किसी भी बैंक से पर्सनल लोन ले Personal Loan Kaise Len ऐसे ले पर्सनल लोन

आवश्यक दस्तावेज

SBI बैंक से ऋण लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज़ो की ज़रूरत होती हैं। यह दस्तावेज हैं- आधार कार्ड, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मूल निवास, वर्तमान निवास प्रमाण, बैंक खाता पासबुक, 6 या 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट, मोबाइल नंबर तथा पासपोर्ट साइज फोटो। लोन लेने के लिए आपको ख़ाली चेक की भी आवश्यकता होती हैं।

इसके अलावा अगर आप एक सरकारी कर्मचारी हैं तो अपनी Employee ID तथा प्राइवेट जॉब में हैं तो अपनी संस्था के आईडी कार्ड को प्रूफ के लिये उपयोग कर सकते हैं।

SBI बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले SBI बैंक से ऋण लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज़ो को एक जगह करके उनकी फाइल बना ले।
  • अब अपने नज़दीकी एसबीआई बैंक शाखा में जाये।
  • बैंक शाखा में ऋण अधिकारी से एसबीआई पर्सनल लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
  • ऋण की Interest Rate, Monthly EMI तथा Documents की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें।
  • अब बैंक अधिकारी को आपके व्यवसाय या जॉब के बारे जानकारी दे।
  • बैंक अधिकारी आपके दस्तावेज़ो तथा व्यवसाय की जाँच करेगा।
  • इसके बाद आपको पर्सनल लोन हेतू अधिकतम देय राशि बतायी जाएगी।
  • अब आपसे दस्तावेज़ो की फ़ोटोकॉपी माँगी जाएगी।
  • अब SBI बैंक द्वारा एक निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आपके खाते में ऋण राशि जमा कर दी जाएगी।
  • इस प्रक्रिया द्वारा आप एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

ध्यान रहें:- SBI Personal Loan Scheme 2024 की जानकारी लेते समय ऋण से संबंधित पालिसी को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा ब्याज दर व अन्य जानकारी में पूर्ण स्पष्टता रखें। आपके खाते में ऋण राशि प्राप्त होने के बाद किसी भी स्थति में लोन आवेदन रद्द नहीं हो सकता हैं।

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए कौन पात्र है?

सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी, राजनेता, व्यावसायिक आदि सभी SBI पर्सनल लोन ले सकते हैं।

SBI में पर्सनल लोन की दर क्या है?

एसबीआई बैंक द्वारा व्यक्तिगत ऋण पर 11.35% की दर से ब्याज दर ली जाती हैं।

एसबीआई बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

आप एसबीआई बैंक की शाखा से ऑफलाइन आवेदन या SBI YONO ऐप से ऋण लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सेविंग अकाउंट पर SBI कितना ब्याज देता है?

बचत खाते पास एसबीआई बैंक द्वारा सामान्य नागरिकों को 6.50% तथा वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% की दर से ब्याज प्रदान किया जाता हैं।

SBI में 1 लाख का ब्याज कितना है?

एसबीआई बैंक में एक वर्ष के लिए 1 लाख रुपए का ब्याज लगभग 11,350/- रुपए होगा।

स्टेट बैंक की लिमिट कितनी है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI द्वारा सामान्यतः 30 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाता हैं लेकिन व्यावसायिक कार्य या होम लोन के लिए आप इससे भी अधिक राशि का लोन एसबीआई बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।

एसबीआई में पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर कितना है?

एसबीआई बैंक से लोन लेने के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर 785 होना चाहिए। लेकिन कम सिबिल स्कोर पर असुरक्षित ऋण के लिये ब्याज दर अधिक लगाई जाती हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment