Dhani Personal Loan Apply Online: धनी मोबाईल एप से मिल रहा 50 हजार का लोन, बिना कॉलेटरल FREE में करें आवेदन

जैसा की हम सभी जानते ही है की हमें किसी भी समय लोन की जरूरत पड़ सकती है। हम हमारी इन वित्तीय आवश्यकताओं के लिए कई बार वित्तीय संथाओं व बैंकों के चक्कर लगाते रहते है। परन्तु अब आपको ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आप घर बैठे ही लोन ले सकते है। आज हम आपको Dhani Personal Loan Apply Online की जानकारी देने जा रहे है जिससे आप आसानी से लोन आवेदन कर सकते है।

Dhani Personal Loan Apply Online
Dhani Personal Loan Apply Online

धनी एक मोबाईल है जों हमें आसानी से ऋण राशि उपलब्ध करवा देता है तथा इसके लिए हमें कही भी जाने की आवश्यकता नहीं होती है। धनी मोबाईल आप से लोन आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।


इंडिया बुल्स धनी पर्सनल लोन क्या है?

इंडिया बुल्स धनी एक वित्तीय संस्था है जों जरूरत के समय आवेदकों को अपनी मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से आसानी से ऋण उपलब्ध करवा देती है। Dhani Personal Loan Apply Online के माध्यम से आप भी आसानी से 3,000/- रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक की ऋण राशि बहुत ही कम ब्याज दर व तीव्र प्रक्रिया की सहायता से कम समय में प्राप्त कर सकते है। इस एप्लिकेशन से आप 13.99% की शुरुआती ब्याज दर से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

हमारे लिए किसी भी आपातकालीन स्थिति में यह एप ऋण का सबसे अच्छा विकल्प है। इस मोबाईल एप से आप शिक्षा, शादी, व्यवसाय या अन्य पर्सनल खर्च के लिए आसानी से ऋण आवेदन कर सकते है। धनी लोन्स एंड सर्विसेज लिमिटेड द्वारा धनी पर्सनल लोन को लॉन्च किया गया। इस लिमिटेड को पहले डियाबुल्स कंज्यूमर फाइनेंस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।


Features of Dhani Personal Loan Apply Online (धनी पर्सनल लोन की विशेषताएं)

यदि धनी लोन की बात की जाएं तो इस लोन की कुछ विशेषताएं भी है। धनी लोन की प्रमुख विशेषताएं निम्न है-

  1. कम समय में ऋण आवेदन:- धनी मोबाईल एप से आप बहुत ही कम समय में ऑनलाइन लोन आवेदन कर सकते है।
  2. लचीली ऋण अवधि:- इस वित्तीय संस्था से आप आपकी आवश्यकता के अनुसार ऋण समयावधि का चयन कर सकते है। इसके द्वारा हमें 3 माह से लेकर 36 माह तक की ऋण अवधि उपलब्ध करवाई जाती है।
  3. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:- इस ऋण के लिए आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।
  4. कॉलेटरल फ्री लोन:- इस ऋण के लिए आपको किसी भी प्रकार के कॉलेटरल की आवश्यकता नहीं होती है।
  5. कम ब्याज दर:- इस वित्तीय संस्था द्वारा हमें ऋण की शुरुआती ब्याज दर 13.99% से ही ऋण राशि उपलब्ध करवा दी जाती है। (ऋण की ब्याज दर आवेदक के सिबील स्कोर व क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करती है।)

अब घर बैठे FREE में चेक करें लोन एप्लिकेशन स्थिति, Track My Loan Status मात्र 2 मिनट में इस प्रक्रिया से करें चेक।


Indiabulls Dhani Personal Loan Apply Online Required Documents

इंडिया बुल्स धनी मोबाईल एप से लोन अप्लाई करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी। लोन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों की जानकारी लिस्ट के माध्यम से दी गई है जों निम्न है-

✅ पहचान प्रमाण (ID Proof)

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. मतदाता पहचान पत्र

✅ पते का प्रमाण (Address Proof)

  1. बिजली बिल या राशन कार्ड
  2. पासपोर्ट
  3. ड्राइविंग लाइसेंस
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र

✅ आय प्रमाण (Income Proof)

  1. बैंक खाता पासबूक
  2. सैलरी स्लिप
  3. पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट

✅ अन्य जरूरी दस्तावेज

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. मोबाईल नंबर तथा इमैल आईडी

Dhani Personal Loan Apply Online Details

लेख का नामDhani Personal Loan Apply Online
ब्याज दर13.99% प्रति वर्ष से शुरू
ऋण राशि3,000 रुपये से 15 लाख रुपये तक
ऋण अवधि3 महीने से लेकर 36 माह तक
प्रक्रमण फीस3% से शुरू
ऑफिशियल वेबसाइटधनी ऋण
Dhani Personal Loan Apply Online Details

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल ऋण आवेदन हेतु आवश्यक पात्रता शर्ते

धनी मोबाईल से लोन आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी पात्रता शर्तों को पूर्ण करना होगा। धनी मोबाइल एप से ऋण आवेदन हेतु आवश्यक पात्रता शर्तों की जानकारी आप नीचे लिस्ट से प्राप्त कर सकते है।

वेतनभोगी व स्वरोजगार करने वाले सभी आवेदक इसके लिए पात्र है।
✅ लोन आवेदक की न्यूनतम आयु आवेदन के समय 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
✅ अधिकतम 53 वर्ष की आयु तक के आवेदक ही इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
✅ कोई भी भारतीय मूल निवासी इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है।


Dhani Personal Loan Apply Online Form Image

Dhani Personal Loan Apply Online Form
Dhani Personal Loan Apply Online Form

धनी पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस और शुल्क

शुल्क का प्रकारफीस
प्रक्रमण फीस3% से शुरू
फौजदारी/पूर्व भुगतान शुल्क>6 महीने: 5%
बाउंस शुल्कवेतनभोगियों के लिए: 400 रुपये प्रति बाउंस
स्वरोजगार के लिए: 750 रुपये प्रति बाउंस
देर से भुगतान का जुर्माना3% प्रति माह
स्टाम्प शुल्क शुल्कलागू कानूनों के अनुसार
डुप्लिकेट एनओसीप्रति अनुरोध 500 रु.
पुनर्भुगतान अधिदेश/उपकरण अदला-बदली शुल्कप्रति अनुरोध 500 रु.
ऋण रद्दीकरण शुल्क3,000 रु.
ऋण पुनः बुकिंग शुल्क1,500 रु.
खाता प्रभारों का विवरण500 रुपये
डुप्लीकेट पुनर्भुगतान अनुसूची500 रुपये
धनी पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस और शुल्क

धनी ऐप लोन में कितना ब्याज लगता है?

धनी आप से आप 13.99% की शुरुआती ब्याज दर पर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है।

धनी लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना है?

धनी मोबाईल आप से लोन आवेदन करने के लिए आपका सिबील स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment