आज के समय में किसी भी ऋण लेने से पहले हर व्यक्ति इसकी मासिक ईएमआई की जानकारी अवश्य प्राप्त करना चाहता है। इसके साथ ही कुछ लोंग अपनी मासिक किस्त व इसके भुगतान की समयावधि की जानकारी से लगने वाले ब्याज व ब्याज दर की भी गणना करते है। आज के इस लेख द्वारा हम आपको पीएनबी बैंक के लोन की ईएमआई व इसकी गणना करने की जानकारी प्रदान करने जा रहे है।
यदि अपने भी पीएनबी बैंक से लोन आवेदन किया है या करना चाहते है तो आप उससे पहले लोन की राशि व समयावधि के आधार पर ब्याज दर व मासिक किस्तों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। इस जानकारी के लिए हमारे आज के इस लेख को पूरा पढ़ें।
PNB बैंक लोन EMI कैलकुलेटर क्या है?
पीएनबी बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को ऋण राशि, ब्याज दर व समयावधि के आधार पर लोन की मासिक किस्त की जानकारी प्रदान करने के लिए ईएमआई कैलकुलेटर की सुविधा उपलबद्ध करवाई जाती है। आप सभी इसकी सहायता से आसानी से अपने लोन की मासिक किस्त की जानकारी चेक कर सकते है। ब्याज दर, लोन की राशि व ऋण की समयावधि के आधार पर मासिक किस्त अलग-अलग हो सकती है। आप जितनी ज्यादा समयावधि के लिए लोन लेते है मासिक किसतुतनी ही कम होती जाती है।
हालांकि ब्याज दर का निर्धारण आपकी मासिक आय, सीबील स्कोर, क्रेडिट स्कोर आदि के आधार पर किया जाता है परंतु फिर भी आप एक सामान्य ब्याज दर के आधार पर इसकी जानकारी चेक कर सकते है।
PNB बैंक लोन EMI को प्रभावित करने वाले कारक
किसी भी लोन की ईएमआई को मुख्यतः 3 कारक ही ज्यादा प्रभावित करते है जिसमें पहला ब्याज दर, दूसरा ऋण की अवधि तथा तीसरा कर्क ऋण की राशि है।
ब्याज दर
पंजाब नैशनल बैंक द्वारा 9.30% की शुरुआती ब्याज दर पर हमें यह ऋण राशि उपलब्ध करवाई जाती है। किसी भी ऋण की ब्याज दर आवेदक की क्रेडिट प्रोफ़ाइल व सीबील स्कोर पर निर्भर करती है। यदि किसी व्यक्ति का सीबील स्कोर सही है तथा उसे कम ब्याज पर ऋण राशि मिलती है तो उसकी मासिक ईएमआई भी कम हो जाती है, जबकि अधिक ब्याज दर पर उसे प्रतिमाह ईएमआई पर अधिक राशि जमा करनी होगी। इसलिए किसी भी ऋण आवेदन से पूर्व बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं की ब्याज दर की तुलना अवश्य करनी चाहिए।
लोन अवधि
ऋण की मासिक किस्तों में ऋण की समयावधि भी महत्वपूर्ण कारक है। यदि आप किसी ऋण राशि को कम समयावधि के लिए लेते है तो उस ऋण की मासिक किस्त अधिक समयावधि की तुलना में जायद आयेगी। इसलिए किसी भी ऋण आवेदन से पूर्व समयावधि के अनुसार किस्त की जाँच अवश्य कर लें।
हालांकि अधिक समय के लिए लोन लेने पर लोन पर लगने वाला कुल ब्याज बाढ़ जायेगा परंतु इससे आपको मासिक किस्त या ईएमआई के भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
लोन राशि
किसी भी ऋण की मासिक किस्त उसकी लोन राशि के आधार पर ही निर्धारित की जाती है। कम राशि के ऋण की ईएमआई कम होती है जबकि अधिक राशि का लोन लेने पर आपको अधिक राशि की ईएमआई का भुगतान करना पड़ताहै। आप पीएनबी बैंक की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर बहुत ही आसानी से आपके लोन की राशि, ब्याज दर व समयावधि के आधार पर मासिक ईएमआई की जांच कर सकते है।
ईएमआई कैलकुलेट कऐसे करें?
किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था के ईएमआई कैलकुलेटर द्वारा एक सूत्र का प्रयोग करके ईएमआई कैलकुलेट की जाती है। ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए प्रयुक्त सूत्र निम्न है-
E=P*r*(1+r)^n/((1+r)^n-1)
इस सूत्र में E= ईएमआई (मासिक किस्त)
P = वह मूल राशि जो आप बैंक से ऋण के रूप में लेंगे।
R = यह वह ब्याज दर है जोबैंक अपने ऋण के लिए दे रहा है।
N = यह वह अवधि है जिसे आप बैंक को अपना ऋण चुकाने के लिए चुनते हैं।
इस सूत्र का प्रयोग करके ही ऋण की मासिक किस्त का निर्धारण किया जाता है।
उदाहरण:-
माना सुनील जनवरी 2022 में पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार रुपये का लोन 1 साल की अवधि के लिए लेता है, तथा इस लोन पर बैंक द्वारा 7.6% ब्याज दर लगाई जाती है तो इस ऋण की 1 साल के लिए मासिक किस्त कितनी है?
P = 50,000
R = 7.6%
N = 1 वर्ष (12 महीने)
E = ?
इस परिस्थिति में E=P*r*(1+r)^n/((1+r)^n-1)
E= 50,000*7.6*(1+7.6)^12/{(1+7.6)^12-1}
EMI = 4340
इस प्रकार आप भी बहुत ही आसानी से आपके ऋण क मासिक ईएमआई की जानकारी चेक कर सकते है। इस सूत्र का प्रयोग करके बैंक द्वारा ईएमआई कैलकुलेटर का निर्माण किया है जिससे आप आसानी से ईएमआई की गणना कर सकते है।