पैसे की आकस्मिक जरूरत के लिए Moneyview Personal Loan से आप किसी भी समय 25,000/- रुपये से 10,00,000/- लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। मनी व्यू एक वित्तीय संस्था हैं जो हमें ऑनलाइन माध्यम से लोन प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती हैं। यदि आप अपने मोबाइल से मनी व्यू पर्सनल लोन लेने का विचार बना रहे हैं तो इससे पहले हमारे इस लेख को ज़रूर पढ़ें।

Moneyview Personal Loan Details
आर्टिकल नेम | Moneyview Personal Loan |
वित्तीय संस्था | Moneyview |
लोन | पर्सनल लोन |
लोन राशि | 25,000/- से 10 लाख |
ब्याज दर | 16% वार्षिक से शुरू |
प्रोसेसिंग फीस | 2% से 4% |
लोन टेन्योर | 3 माह से 60 माह |
मनीव्यू पर्सनल लोन की विशेषताएँ
Highest Loan Amount
मनी व्यू आपको पर्सनल लोन के लिए तुलनात्मक रूप से उच्चतम लोन राशि 10 लाख तक लेने की सुविधा देता हैं। आप 25 हज़ार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के लोन के लिय अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ग्राहक को दी जाने वाली अधिकतम लोन राशि उसकी क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करती हैं।
Most Affordable Offers
मनी व्यू मुख्य रूप से एक लोन लेंडर हैं जो विभिन्न बैंकों तथा वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से आपको लोन प्रदान करता हैं। पर्सनल लोन लेते समय आपको विभिन्न संस्थाओं द्वारा दिए जाने वाले लोन ऑफर्स में से आपकी प्रोफाइल के आधार पर Best Loan Offer उपलब्ध करवाता हैं।
No surprises 100% transparent
इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत हैं की मनी व्यू आपको लोन प्रोसेस में पूर्ण पारदर्शिता देता हैं। मनी व्यू से लिए जाने वाले लोन पर किसी भी प्रकार का कोई Hidden Charge नहीं लिया जाता हैं तथा लोन के लिए Processing fees आदि की जानकारी ग्राहक को स्पष्ट कर दी जाती हैं।
किसी भी प्रकार के लोन का स्टेटस देखने के लिए Track My Loan Status की प्रक्रिया यहाँ से देखें
Hassle Free Easy to Use
मनी व्यू अपने ग्राहको को एकदम सरल और आसान प्रक्रिया से लोन प्राप्त करने की ऑनलाइन सुविधा देता हैं। आप मात्र कुछ ही स्टेप्स में लोन के लिए मिनटों में आवेदन कर सकते हैं तथा इसके लिए आपको संस्था की ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं हैं, लोन की संपूर्ण प्रक्रिया मात्र मोबाइल फ़ोन से ही पूर्ण की जा सकती हैं।
Moneyview से पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- व्यक्तिगत पहचान के दस्तावेज:- आधार कार्ड, पहचान पत्र, वोटर आईडी, पासपोर्ट (इसमें से कोई भी एक)
- निवास संबंधी दस्तावेज:- निवास प्रमाण पत्र, बिजली का बिल, लैंडलाइन बिल
- अस्थाई निवास स्थान के लिए:- वर्तमान में रह रहे स्वयं के या किराए के मकान की जानकारी, मकान मालिक के साथ किया गया एग्रीमेंट पत्र
- बैंक के दस्तावेज:- बैंक की खाता पासबुक, 6 माह का स्टेटमेंट
यदि आपने पहले से किसी बैंक से पर्सनल लोन के अलावा किसी प्रकार का लोन ले रखा हैं जो वर्तमान में जारी हो या कुछ ही दिनों में पूर्ण हुआ हो, उस संबंधित संस्था से NOC सर्टिफिकेट प्राप्त होना जरूरी हैं।
Moneyview Personal Loan Online Apply Process
- STEP 1 Download Money View App:- सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore से Moneyview ऐप डाउनलोड करें।
- STEP 2 Login or Register Account:- अब यदि आप पहली बार मनी व्यू ऐप काम में ले रहे हैं तो यहाँ Create/Register New Account के विकल्प का चयन करें तथा अपनी व्यक्तिगत जानकरी दर्ज करके लॉगिन करें।
- STEP 3 Select Personal Loan:- मनी व्यू ऐप में लोन के सेक्शन में जाये तथा यहाँ से Moneyview Personal Loan का चयन करें।
- STEP 4 Enter Amount and Tenure:- अपनी आवश्यकता के अनुसार पर्सनल लोन राशि दर्ज करें तथा लोन टेन्योर में जितने समय के लिए लोन लेना चाहते हैं उतने माह दर्ज करें।
- STEP Final Submit:- लोन के लिए मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करे तथा ऑनलाइन आधार KYC होने के बाद फाइनल सबमिट कर दें।
मनी व्यू द्वारा आपकी लोन एप्लीकेशन की जांच की जाएगी तथा एप्रूवल के लिए इसे बैंक को भेज दिया जाएगा। Moneyview Personal Loanअप्रूव होने के बाद लोन राशि आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।