Aadhar Card Loan App: आधार कार्ड पर मिलेगा 50 हजार का पर्सनल लोन, इन मोबाइल एप्स से करें आवेदन

जी हाँ दोस्तों! अब आप अपने आधार कार्ड की सहायता से भी ऋण आवेदन कर सकते है। वित्तीय संस्थाओं द्वारा अब आधार कार्ड पर भी लोन की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। आप सभी अपने आधार कार्ड की सहायता से किसी भी वित्तीय संस्था या मोबाइल एप्स से ऋण आवेदन कर सकते है।

Aadhar Card Loan App
Aadhar Card Loan App

आधार कार्ड पर मोबाइल एप्स की सहायता से ऋण प्राप्त करने से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा आज के इस लेख में दी गई है। यदि आप भी अपने आधार कार्ड की सहायता से ऋण आवेदन करना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

आधार कार्ड लोन एप्स

वर्तमान समय में आधार कार्ड की सहायता से हम आसानी से किसी भी वित्तीय संस्था या फिर बैंक से ऋण आवेदन कर आसानी से ऋण राशि प्राप्त कर सकते है। परन्तु क्या आपको पता ही की वर्तमान समय में कई ऐसे वित्तीय एप्स है जो हमें घर बैठे ही हमारे आधार कार्ड पर ऋण राशि उपलब्ध करवाते है। आप अपने आधार कार्ड पर इन मोबाइल एप्स की सहायता से 50 हजार रुपए तक की ऋण राशि आसानी से प्राप्त कर सकते है।

आप इन मोबाइल एप्स की सहायता से तत्काल ऋण राशि भी प्राप्त कर सकते है। यदि आपको इमरजेंसी की परिस्थिति में तत्काल ऋण की आवश्यकता है तो आप इन वित्तीय एप्स की सहायता ले सकते है। इनसे ऋण आवेदन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण पात्रता शर्तों को पूर्ण करना होगा जिनकी जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है।

आवश्यक पात्रता शर्ते

  • आधार कार्ड पर ऋण प्राप्त करने के लिए आपका सीबील स्कोर अच्छा होना आवश्यक है।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 58 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आपका सीबीलस्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए।
  • आपके पास पुनः भुगतान के लिए आय का स्त्रोत होना चाहिए।

उपरोक्त पात्रता मापदंडों के अलावा भी अन्य शर्ते होती है जिनकी जानकारी आप उस एप से प्राप्त कर सकते है। ऋण आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी आप नीचे दी गई लिस्ट से आसानी से प्राप्त कर सकते है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ

उपरोक्त दस्तावेजों के होने पर आप भी बहुत ही आसानी से मोबाइल एप्स से ऋण आवेदन कर ऋण राशि प्राप्त कर सकते है। हमारे द्वारा कुछ मुख्य ऋण प्रदान करने वाली एप्स व उनकी ब्याज दर से संबंधित जानकारी नीचे सारणी के माध्यम से दी है। आप इस सारणी से इनकी ब्याज दर, ऋण राशि व ऋण समयावधि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

गूगल पे दें रहा 2 लाख तक का पर्सनल लोन, Google Pay Personal Loan मात्र 10 मिनट में ऐसे करें प्राप्त।

आधार कार्ड लोन एप्स

AppInterest Rate (ब्याज दर)Loan Amount (उधार राशि)Tenure (समय)
Buddy Loan11.99%₹10,000- ₹15 Lakh12 Months to 60 Months
PaySense16%-36%₹5,000 – ₹5 Lakh3 Months to 18 Months
Dhani13.99%₹1,000 – ₹15 Lakh3 Months to 24 Months
Money Tap13-36%₹3,000 – ₹5 Lakh2 Months to 36 Months
KreditBee24-29.95%Upto ₹3 Lakh24 Months Maximum
India Lends10.75-25%₹15,000 – ₹50 Lakh12 Months to 60 Months
Money View16-39%₹5,000 – ₹5 Lakh3 Months to 60 Months
Fibe24-30%Upto ₹5 Lakh6 Months to 36 Months
Nira24-36%₹10,000 ₹1 Lakh3 Months to 12 Months
Cashe2.50%₹1,000 – ₹1 Lakh18 Months Maximum
आधार कार्ड लोन एप्स

आधार कार्ड की सहायता से ऋण आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा नीचे दी गई है। यदि आप भी अपने आधार कार्ड पर पर्सनल लोन लेना चाहते है तो नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करें।

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप जिस एप से ऋण आवेदन करना छाते है उसे ओपन करे।
  • इसके बाद पर्सनल ऋण के ऑप्शन में जाकर आवेदन करने के विकल्प का चयन करें।
  • अब आपके सामने पर्सनल ऋण आवेदन करने का फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म में समस्त पूछी गई जानकारी को दर्ज करें तथा आवश्यक दसतवेजों को भी स्केन करके अपलोड करें।
  • सभी जानकारी सही-सही दर्ज करने के बाद इस ऋण आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।

इस प्रक्रिया द्वारा आप भी बहुत ही आसानी से ऋण आवेदन कर ऋण राशि प्राप्त कर सकते है।

क्या मुझे आधार कार्ड से लोन मिल सकता है?

हाँ, अब आप भी अपने आधार कार्ड की सहायता से ऋण आवेदन कर ऋण राशि प्राप्त कर सकते है।

आधार कार्ड पर कौन सी एप लोन देती है?

वर्तमान समय में बहुत सी एप्स है जो हमें आधार कार्ड पर ऋण राशि उपलब्ध करवाती है। आप इनमें से आपकी इच्छानुसार एप का चयन कर उससे ऋण आवेदन कर सकते है।

तुरंत लोन कौन सा ऐप देगा?

बहुत सी वित्तीय संस्थाएं है जो हमें तुरन्त ऋण राशि उपलब्ध करवाती है। तुरन्त लोन उपलब्ध करवाने वाली एप्स में CASHe, KreditBee, MPokket, Kissht, OneScore आदि सम्मिलित है।

5 मिनट में कौन सा एप लोन देता है?

आप किसी भी मोबाइल एप से ऋण आवेदन करके बहुत ही कम समय में ऋण राशि प्रप टकर कसते है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment