जी हाँ दोस्तों! अब आप भी आसानी से Tata Capital Personal Loan के लिए आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है। टाटा कैपिटल से लोन आवेदन की जानकारी हमारे द्वारा आज के इस लेख में दी गई है। इसके जरिये आप आसानी से मात्र कुछ ही मिनटों में घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। टाटा कैपिटल द्वारा आपको 40 हजार रुपए से लेकर 35 लाख रुपए तक के पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान की जाती है।

टाटा कैपिटल से लोन आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता शर्तों, दस्तावेजों व इसके आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी आज के इस लेख में दी गई है, अतः इस लेख को पूरा पढ़ें।
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन
टाटा कैपिटल हमारे देश की सबसे बड़े टाटा ग्रुप की एक वित्तीय संस्था है जों आपको आपकी वित्तीय आवश्यकताओं के लिए ऋण उपलब्ध करवाती है। टाटा कैपिटल एक गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था है जिसके द्वारा वित्तीय क्षेत्र में सेवाएं प्रदान की जाती है। इस संस्था के द्वारा हमें कम ब्याज दर पर ऋण राशि प्रदान की जाती है तथा इसके साथ ही यह संस्था कस्टमर्स को अनेक ऋण के ऑफर्स भी प्रदान करती है जिससे ग्राहक को फायदा होता है।
Tata Capital Personal Loan Details
वित्तीय संस्था | Tata Capital |
प्रोडक्ट | व्यक्तिगत लोन |
लोन राशि | 40,000/- से 35,00,000/- रुपये |
लोन टेन्योर | 6 माह से 84 माह |
ब्याज दर | 10.99% से शुरू |
प्रोसेसिंग फीस | 1% से 3.5% + GST |
लोन की विशेषताएं:-
लो सिबील स्कोर पर लोन:- टाटा कैपिटल द्वारा ग्राहकों को लो सिबील स्कोर पर भी वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है। (इसके लिए नियम व शर्तें लागू होती हैं।)
कम ब्याज दर:- टाटा कैपिटल द्वारा प्रदान किए जाने वाले लोन की ब्याज दर अन्य वित्तीय संस्थाओं की ब्याज दर की तुलना में कम है। आप इससे 10.99% की शुरुआती ब्याज दर पर मनचाहा लोन ले सकते है।
लोन राशि:- इस वित्तीय संस्था द्वारा आपको आपकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए 40 हजार रुपए से लेकर 35 लाख रुपए तक की पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान की जाती है।
पेपरलेस 4 स्टेप प्रोसेस:- Tata Capital Online Personal Loan के ज़रिए आप बिना किसी भौतिक दस्तावेज जमा करवायें केवल ऑनलाइन प्रक्रिया से ही लोन आवेदन कर ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
फ्लेक्सिबल लोन टेन्योर:- टाटा कैपिटल से आप आपकी सुविधा के अनुसार 6 माह से लेकर 84 माह तक की लोन अवधि का चयन कर सकते है।
धनी मोबाईल एप से मिल रहा 50 हजार का लोन, Dhani Personal Loan Apply Online बिना कॉलेटरल FREE में करें आवेदन।
Tata Capital Personal Loan Flat Rate
टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन के लिए आप इसकी फ्लैट रेट्स की गणना हमारे द्वारा नीचे दिए गए फार्मूला के माध्यम से कर सकते है।
मासिक EMI = (Principal + Total Interest Payable) / Loan tenure (in months)
कुल देय बयाज = (Principal x Personal Loan Rate x Loan Tenure)/100
Reducing Balance Method
EMI= [P x R x (1+R)^N]/[(1+R)^ (N-1)]
P = मूल लोन राशि
N = लोन अवधि (महीनों में)
R = पर्सनल लोन आरओआई तथा ब्याज दर
Tata Capital Personal Loan Online Apply

- टाटा कैपिटल से लोन आवेनद करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर ऋण से संबंधित विकल्प मिलेंगे जिंसमे से आपको पर्सनल ऋण अप्लाई करने के विकल्प का चयन करना है।
- यदि आपने पहले टाटा कैपिटल से लोन लिया है तो Existing Customer का चयन करें। लेकिन यदि आपने टाटा कैपिटल से पहले कभी भी लोन नहीं लिया है तो New Customer के विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा Click to Proceed का चयन करें।
- आवेदन फॉर्म के लिए टाटा कैपिटल द्वारा दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म में जानकारी दर्ज करें।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन के लिए दस्तावेजों को अपलोड करें तथा आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
उपरोक्त प्रक्रिया की सहायता से आप भी आसानी से टाटा कैपिटल से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन कैसे लें?
आप टाटा कैपिटल की वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते है।