एसबीआई बैंक दे रहा सबसे कम ब्याज पर होम लोन, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई: SBI Home Loan Yojana

नमस्कार दोस्तों! आज के समय में एक अच्छा घर बनाने के सपना हर व्यक्ति का होता हैं। इसके लिए व्यक्ति किसी बैंक या अन्य वित्तीय संस्था से होम लोन के लिए आवेदन करता हैं। इस विषय पर आज हम आपको SBI Home Loan Yojana के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसके माध्यम से सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करवाया जाता हैं।

SBI Home Loan Yojana
SBI Home Loan Yojana

SBI Bank

हमारे देश में रिज़र्व बैंक के बाद सबसे बड़ा तथा लोकप्रिय बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) बैंक हैं। यह एक सरकारी बैंक हैं जिसके माध्यम से हमें विभिन्न क्षेत्रों वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध करवाई जाती हैं। एसबीआई बैंक द्वारा न्यूनतम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवाये जाते हैं। इसमें SBI Home Loan सर्वाधिक प्रशिद्ध हैं।

होम लोन के लिए एसबीआई बैंक की ब्याज दरें नीचे सारणी में बताई जा रही हैं।

SBI Home Loan Interest Rate

होम लोन का प्रकारब्याज दर
Home Loan TL8.50% to 9.65%
Home Loan Maxgain OD8.70% to 9.85%
Trible Plus Home Loan8.60% to 9.55%
P LAP Loan10.00% to 11.30%
Top Up Loan8.80% to 11.30%
Top Up OD Loan9.00% to 9.95%
Yono Insta Top Up Home Loan9.35%
Reverse Mortgage Loan11.55%
SBI Home Loan Interest Rate

SBI शौर्य होम लोन योजना

एसबीआई बैंक द्वारा शौर्य होम लोन योजना संचालित की जा रही हैं जिसके माध्यम से देश के रक्षा/नौसेना/वायुसेना कर्मियों को होम लोन पर ब्याज दरों में विशेष छूट प्रदान की जाती हैं। यह योजना देश के वीरों के लिए बैंक की तरफ़ से शौर्य भेंट हैं। इसमें आर्मी, BSF, NSG, CISF, CRPF, इण्डियन नेवी, इण्डियन एयरफ़ोर्स तथा अन्य सभी रक्षा सेवाओ में कार्यरत जवानों को पात्र माना गया हैं।

पंजाब नेशनल बैंक लोन योजनाएँ यहाँ देखें

होम लोन के लिए ब्याज दर का निर्धारण

एसबीआई बैंक द्वारा दिये जा रहे होम लोन की ब्याज दर ऋण आवेदक व्यक्ति की प्रोफाइल पर निर्भर करती हैं। यदि ऋण आवेदक का सिबिल स्कोर 750 से 800 या इससे भी अधिक हैं तो बैंक द्वारा होम लोन के लिए निर्धारित न्यूनतम ब्याज दर 8.50% लगाई जाती हैं।

लेकिन यदि आवेदक का सिबिल स्कोर 750 से कम हैं तो इसके लिए निर्धारित उच्चतम ब्याज दरें लगाई जा सकती हैं। यह ब्याज दर आवेदक व्यक्ति की क्रेडिट प्रोफाइल पर भी निर्भर करती हैं। इसके लिए व्यक्ति का नौकरी पेशा तथा पिछले 6 से 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट देखा जाता हैं। सही क्रेडिट प्रोफाइल पर कम सिबिल स्कोर होने पर भी न्यूनतम ब्याज दर लगाई जा सकती हैं।

SBI होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें

  • एसबीआई बैंक ऑफिसियल वेबसाइट www.onlinesbi.sbi पर जायें।
  • होम लोन के विकल्प का चयन करें।
  • होम लोन के लिए दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • अपनी प्रोफाइल के सभी दस्तावेज सबमिट करें तथा लोन के लिए आवश्यक धनराशि का चयन करें।
  • यदि आप पुराने घर पर लोन लेना चाहते हैं तो प्री ओनड होम लोन का चयन करें।
  • घर के दस्तावेज अपलोड करके प्रोसीड करें।
  • आपके द्वारा होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो चुका हैं।

आप बैंक की शाखा में व्यक्तिगत उपस्थित होकर भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपके द्वारा आवेदन पूर्ण होने के बाद बैंक अधिकारी आपके घर की भौतिक जाँच के लिए आता हैं। इसी समय आपके घर की वर्तमान वैल्यू निश्चित की जाती हैं। एसबीआई बैंक घर की वर्तमान वैल्यू के 90% राशि तक का लोन लेने की सुविधा प्रदान करता है।

एसबीआई में 20,000 वेतन पर मुझे कितना होम लोन मिल सकता है?

20 हज़ार सेलरी के साथ एसबीआई बैंक से आप 10 से 12 लाख रुपए का होम लोन प्राप्त कर सकते हैं।

एसबीआई बैंक में होम लोन की रेट क्या है?

एसबीआई बैंक द्वारा होम लोन पर 8.50% से 9.65% तक ब्याज दर लगाई जाती हैं।

एसबीआई में होम लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर आवश्यक है?

एसबीआई बैंक से होम लोन लेने के लिए कम से कम 650 सिबिल स्कोर होना चाहिए।

एसबीआई होम लोन कितना देता है?

एसबीआई बैंक से आप अपने घर की वर्तमान वैल्यू का 90% तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।

होम लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

होम लोन लेने के लिए आवेदक व्यक्ति के व्यक्तिगत दस्तावेज, घर के दस्तावेज, ज़मीन के दस्तावेज तथा जिस व्यक्ति के नाम घर हैं उसके दस्तावेज की आवश्यकता होती हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment