हेलो दोस्तों! आज हम आपको RBL Personal Loan के बारे में बताने जा रहे हैं। आरबीएल बैंक आपको वित्तीय जरूरतों के लिए पर्सनल लोन की सेवा प्रदान करता हैं। यह बैंक अपनी सरल बैंकिंग सेवाओं के लिए लोकप्रिय हैं जिसमे आप किसी भी प्रकार के लोन के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरबीएल पर्सनल लोन कैसे आवेदन करते हैं? इसकी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

RBL Bank Personal Loan Details
RBL बैंक के नाम की फुल फॉर्म Ratnakar Bank Limited हैं। यह एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक हैं जिसके द्वारा नागरिकों को वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। आरबीएल बैंक पर्सनल लोन की सभी जरूरी जानकारी नीचे बताई जा रही हैं:-
- आप Furnishings Marriage Education Holiday तथा Medical के लिए RBL बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- RBL बैंक आपको 30,000/- रुपये से लेकर अधिकतम 5,00,000/- रुपये तक का पर्सनल लोन लेने की वित्तीय सुविधा देता हैं।
- आप बिना किसी कोलेट्रल के लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- RBL बैंक आपको बिना किसी गारंटर के पर्सनल लोन लेने की सुविधा देती हैं।
दस्तावेज
- लोन आवेदन पत्र
- रंगीन फोटो
- कोई KYC दस्तावेज की आवश्यकता नहीं
- कोई सैलरी स्लिप की आवश्यकता नहीं
- कोई बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता नहीं
प्रोसेसिंग चार्ज
Processing Fee:- RBL बैंक पर्सनल लोन के लिए मात्र 2% की प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता हैं। यह चार्ज कुल लोन राशि में से काटा जाता हैं।
Interest Rates:- RBL बैंक पर्सनल लोन के लिए वार्षिक ब्याज दर 18% निर्धारित हैं।
Full Repayment:- यदि आप आरबीएल बैंक पर्सनल लोन का फ़ोरक्लोज़ करना चाहते हैं तो इसके लिए दो प्रकार से चार्ज लिए जाते हैं। यदि आप लोन की 18 EMI जमा होने तक फोरक्लोज़ करवाना चाहते हैं तो इसके लिए 5% फ़ोरक्लोज़ चार्ज लिया जाता हैं। 18 से अधिक EMI जमा होने के बाद 3% फ़ोरक्लोज़ चार्ज लिया जाता हैं।
Charges on late Payment of EMI:- यदि आप आरबीएल बैंक के पर्सनल लोन की EMI जमा करवाने में विलम्भ करते हैं तो विलंबित ईएमआई पर 3%+GST चार्ज लिया जाता हैं जो EMI की राशि से निर्धारित किया जाता हैं।
RBL Personal Loan Online Apply Process
- RBL बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट www.rblbank.com को विजिट करें।
- दिए गए Login बटन पर दबायें तथा अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से यहां लॉगिन करें।
- ऊपर दिए गए Product के मेनू में जाएँ।
- Loans के सेक्शन को ओपन करें तथा नीचे दिये गए Personal Loan का चयन करें।
- RBL पर्सनल लोन की संपूर्ण जानकारी यहाँ बताई जाएगी।
- आप सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- अप्लाई नाउ के विकल्प पर दबायें।
- EMI कैलकुलेटर से आवश्यक लोन राशि के लिए टेन्योर का चयन करें।
- यहाँ आपको संबंधित लोन के लिए ब्याज दर तथा मासिक किस्त की जानकारी दी जाएगी।
- अब आगे की प्रकिया में लोन एप्लीकेशन को फिल करें तथा दस्तावेज अपलोड करें।
- दस्तावेज अपलोड करने से पहले दिशानिर्देशों की जांच अवश्य कर लें। मांगे गए फॉर्मेट तथा फाइल साइज में ही डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन को फाइनल सबमिट कर दें।
आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद लोन अप्रूव होने का इंतज़ार करें। अप्रूव होते ही लोन राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी जिसकी जानकारी आपको SMS के माध्यम से दी जाएगी।
क्या आरबीएल एक सरकारी बैंक है?
RBL एक सार्वजनिक क्षेत्र का निजी बैंक हैं।
आरबीएल बैंक का फुल फॉर्म क्या है?
RBL बैंक के नाम की फुल फॉर्म Ratnakar Bank Limited हैं।
आरबीएल बैंक का बैलेंस कैसे चेक किया जाता है?
RBL बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आप बैंक की ऑफिसियल मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं।