Paytm Personal Loan Apply Online: Paytm दे रहा 5 लाख का तुरंत लोन, मात्र 2 मिनट में मिलेंगे पैसे

नमस्कार दोस्तों! दैनिक जीवन में हमें किसी अचानक आयी वित्तीय समस्या के लिए लोन लेने की आवश्यकता पड़ती रहती है। इसके लिए बैंक से लोन लेने में काफ़ी समय लग जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं? अब आप अपने मोबाइल में Paytm ऐप से मात्र कुछ ही मिनट में 5,00,000/- रुपए तक का इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह लोन कैसे प्राप्त किया जाता हैं इसकी जानकारी नीचे लेख में बताई जा रही हैं।

Paytm Personal Loan Apply Online
Paytm Personal Loan Apply Online

Paytm Instant Loan

वर्तमान में चल रही विभिन्न ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स में Paytm एक लोकप्रिय ऐप हैं। Paytm हमें कई तरह की वित्तियें सुविधाएँ मोबाइल में ही उपलब्ध करवाता हैं। हाल ही में Paytm ने इंस्टेंट लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई हैं जिसके माध्यम से हम कुछ ही समय में लोन प्राप्त कर सकते हैं। Paytm अपनी इंस्टेंट लोन सेवा के ज़रिये 10,000/- रुपए से लेकर 5,00,000/- रुपए तक का लोन मात्र कुछ ही मिनट में देने की सुविधा प्रदान करता हैं।

यह लोन सुविधा Paytm विभिन्न लैंडर की सहायता से उपलब्ध करवाता हैं अर्थात् Paytm ऐप में हमें विभिन्न वित्तीय संस्थाओं द्वारा दिये जा रहे लोन ऑफर्स की जानकारी मिलती हैं तथा यही से हम लोन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। लेकिन लोन पर ब्याज दर तथा अन्य सभी शर्तें लोन प्रोवाइड कर रहे लैंडर की पालिसी पर निर्भर करती हैं।

Paytm Loan Interest Rate

लेख का विषयPaytm Personal Loan Apply Online
मोबाइल ऐपPaytm
लोन की राशि10,000/- से 5,00,00/- रुपए
Interest Rate12% To 18%
ऑफिसियल वेबसाइटwww.paytm.com
Paytm Loan Interest Rate

Eligibility Criteria for Paytm Loan

  • Paytm से लोन लेने के लिए पात्रता शर्तें लगभग वही हैं जो किसी निजी बैंक से लोन लेने की होती हैं।
  • Paytm इंस्टेंट लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर उच्च होना चाहिए।
  • सामान्यतः आपका सिबिल स्कोर 700 या उससे अधिक हैं तो आपको आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त हो सकता हैं।
  • आप जिस लैंडर से लोन लेना चाहते हैं उससे आपका पहले से कोई लोन बकाया नहीं होना चाहिए।
  • भूतपूर्व लिए गए किसी लोन की किस्तें जमा करवाने का रिकॉर्ड सही होना चाहिए।
  • इसके साथ ही लोन लेने के लिए आपके पास ज़रूरी सभी दस्तावेज होने चाहिए।

अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत कम हैं तो आप इन Low Cibil Score Loan Apps के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

ज़रूरी दस्तावेज

Paytm से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा बैंक की खाता पासबुक होनी चाहिए। लोन लेते समय आपसे ऑनलाइन EKYC करवाई जाती हैं जिसमें यूजर वेरिफिकेशन हेतु ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ़्रेसिंग का उपयोग किया जाता हैं। Paytm अपनी इंस्टेंट लोन सेवा के लिए निन्मलिखित लैंडर्स द्वारा सर्विस प्रोवाइड करवाता हैं।

Paytm लोन लैंडर्स

  • Hero Fincorp
  • Tata Capital
  • Aditya Birla Capital
  • SMFG India Credit
  • Poonawalla Fincorp
  • IndusInd Bank
  • Indifi
  • HSBC

Paytm से लोन लेने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore या Appstore से Paytm मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
  • अब इस एप्लीकेशन में अपना खाता रजिस्टर करें तथा ऑनलाइन KYC करें।
  • लोन लेने के लिए यह ज़रूरी हैं कि Paytm अकाउंट में आपकी Full KYC की हुई हो।
  • इसके बाद Paytm आप में इंस्टेंट लोन के विकल्प का चयन करें।
  • अपनी वित्तीय आवश्यकता के अनुसार आप 10 हज़ार से 5 लाख रुपए तक लोन राशि का चयन करें।
  • ज़्यादा राशि का लोन लेने के लिए आपके पास इनकम सोर्स होना ज़रूरी हैं क्योंकि यह एक कोलेट्रल फ्री लोन है।
  • इसके आगे आपको लोन जमा करवाने के लिए EMI का चयन करना हैं। आप अधिकतम 3 वर्ष के लिए लोन की EMI बनवा सकते हैं।
  • इसके बाद आगे अगले पेज पर लोन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि के साथ आपके बैंक खाते का पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट भी माँगा जा सकता हैं अतः यह आप पहले से ही डाउनलोड करके रखें।
  • इसके बाद यूजर वेरिफिकेशन के लिये वीडियो कॉन्फ़्रेसिंग की प्रक्रिया की जाएगी।
  • वेरिफिकेशन के बाद आपके बैंक खाते में लोन की राशि भेज दी जाएगी।

इस प्रक्रिया द्वारा आप Paytm मोबाइल ऐप से ऑनलाइन इंस्टेंट 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

किसी भी मोबाइल ऐप से लोन लेने लेते समय अपनी पूरी सावधानी रखें तथा किसी भी अन्य वेबसाइट से लोन ऐप्स डाउनलोड ना करें। इसके साथ ही लोन लेने से पहले उस मोबाइल ऐप की सत्यता की जानकारी अवश्य ले।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment