लोन लेने के लिए सिबिल स्कॉर चेक करें मात्र 5 मिनिट में, यह हैं सबसे आसान तरीका: Cibil Score Check

नमस्कार दोस्तों! किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए Cibil Score Check करना अनिवार्य हैं। आपके सिबिल स्कोर से ही किसी भी लोन की ब्याज दर तथा लोन राशि निर्धारित होती हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Cibil Score Check करने की ऑनलाइन प्रक्रिया बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप सिर्फ़ 5 मिनट में अपना सिबिल स्कोर चेक करके लोन आवेदन कर सकते हैं।

Cibil Score Check
Cibil Score Check

Cibil Score Online Check

सिबिल स्कोर की जांच ऑनलाइन करने के लिए आप विभिन्न मोबाइल ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। कुछ बैंक या NBFC अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन सिबिल स्कोर चेक करने की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। आप नीचे दी जा रही ऐप्स तथा वेबसाइट से ऑनलाइन सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं:-

Apps for Cibil Score check

  • PhonePe
  • Googlepay
  • Amazon Pay
  • PayTM
  • JioPayment
  • SBI YONO
  • BOB World
  • HDFC Online
  • BOI Omni
  • Kotak Mahindra
  • PNB
  • Bajaj finserev
  • Moneyview
  • Kreditbee

सिबिल स्कोर चेक करने के लिए जरूरी दस्तावेज

सिबिल स्कोर की गणना करने के लिए सिर्फ़ आपके पैन कार्ड की आवश्यकता होती हैं। इसके अलावा कुछ ऐप्स आपके पैन कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP सेंड करके सत्यापन करती हैं।

फोनपे से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें

  • अपने मोबाइल में फ़ोनपे ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप ओपन करें तथा अपने बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऐप में लॉगिन करें।
  • अब ऐप के मुख्य पेज पर नीचे स्क्रॉल करें तथा Loans के सेक्शन में Credit Score Check के विकल्प का चयन करें।
  • फ़ोनपे द्वारा एक पॉपअप नोटिफिकेशन दिया जाएगा जिसमें आपके प्रोफाइल के लिए सिबिल स्कोर की गणना करने की अनुमति माँगी जाएगी।
  • इस पॉपअप को Allow कर दें।
  • अब नए खुले पेज में अपनी 10 अंकों की पैन कार्ड संख्या दर्ज करें तथा सबमिट कर दें।
  • आपके सामने एक स्केल खुलेगा जिसमें सिबिल स्कोर दिया रहेगा।
  • इस आसान प्रक्रिया से आप फोनपे की सहायता से मात्र 2 मिनट में अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।

तुरंत Personal Loan for Low Cibil Score के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ से देखें

SBI Online Cibil Score Check

  • एसबीआई बैंक की वेबसाइट से सिबिल स्कोर चेक करने के लिय sbigeneral.in/free-credit-score-check को ओपन करें।
  • अब मुख्य पेज पर आपको एसबीआई सिबिल चेक की जानकारी दी जाएगी।
  • इस पेज पर सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपसे Tell Us About Yourself जानकारी माँगी जाएगी जिसे आप सही-सही दर्ज करके सबमिट कर दें।
    • First Name
    • Last Name
    • Mobile Number
    • Email Id
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपसे पैन कार्ड नंबर मांगे जाएँगे।
  • अपने 10 अंकों के पैन कार्ड नंबर दिए गए बॉक्स में दर्ज करें तथा ओके कर दें।
  • पैन कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगी इसे दिए गए OTP Text Box में दर्ज कर दें।
  • आपके सामने आपका वर्तमान सिबिल स्कोर खुल जाएगा।

Cibil Score Scale/ Table

सिबिल स्कोर रेंजरेटिंग
300-499Poor
500-649Average
650-749Good
750-900Excellent
Cibil Score Scale/ Table

लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर की आवश्यकता

किसी भी बैंक या अन्य वित्तीय संस्था से लोन लेते समय ग्राहक के सिबिल स्कोर के आधार पर लोन राशि तथा ब्याज दर का निर्धारण होता हैं। व्यक्तिगत लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर 650 से 749 तक होना अनिवार्य हैं। इसमें भी 700 से अधिक सिबिल पर ही लोन अप्रूव किया जाता हैं। इससे कम सिबिल होने पर लोन मिलने की संभावना कम होती हैं।

कम ब्याज दर प्राप्त करने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 से 900 (Excellent) श्रेणी में होना चाहिए। इस सिबिल स्कोर पर आप किसी भी बैंक या संस्था से Pre Approved लोन लेने के लिए योग्य होते हैं।

सिबिल स्कोर सही करने के लिए क्या करें

  • लोन या फाइनेंस की EMI का समय से भुगतान करें।
  • अपने बैंक खाते में मासिक ट्रांजेक्शन करें।
  • किसी भी प्रकार के लोन के लिए एक भी किस्त ड्यू ना रखें।
  • सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए आप बैंक से लोन प्राप्त करें तथा उसे समय पर वापस जमा करवायें।
  • EMI पर सामान ख़रीदे

खुद का सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

आप फोनपे, गूगलपे आदि ऐप्स से अपने पैन कार्ड संख्या का उपयोग करके सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।

क्या मैं पैन कार्ड से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकता हूँ?

हाँ! सिबिल स्कोर के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य हैं इसकी मदद से आप ऑनलाइन अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment