Aadhar Card Per Loan Kaise Len: घर बैठे आधार कार्ड से 50,000 का लोन प्राप्त करें

दोस्तों अगर आप किसी वित्तीय समस्या से गुजर रहे हैं और आपको तुरंत पैसे की ज़रूरत हैं तो आप आधार कार्ड लोन योजना के माध्यम से 50,000/- रुपए तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको बतायेंगे कि आप Aadhar Card Per Loan Kaise Len. हमारे इस लेख में आधार कार्ड से लोन लेने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताया गया हैं।

Aadhar Card Per Loan Kaise Len
Aadhar Card Per Loan Kaise Len

Eligibility Criteria

आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए-

  • ऋण आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए।
  • न्यूनतम मासिक वेतन 15,000/- रुपए होना चाहिए।
  • आधार कार्ड आपके मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक क़ानूनी रूप से दिवालिया या भगोड़ा घोषित नहीं होना चाहिए।

आधार कार्ड लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड से ऋण प्राप्त करने हेतु आपके पास ऋण आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज होने ज़रूरी हैं। इन सभी दस्तावेज़ो की जानकारी नीचे सूची के माध्यम से दी गई हैं-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • बैंक खाता पासबुक

नोट:- यदि किसी व्यक्ति के पास पैन कार्ड नहीं हैं तो इस स्थति में वह ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट का भी उपयोग कर सकते हैं।

Aadhar Card Loan Par Interest Rate

आधार कार्ड से मिलने वाले लोन पर सामान्यतः पर्सनल लोन के बराबर ही ब्याज दर लगती हैं। आमतौर पर यह ब्याज दर 10.50% से लेकर 14% तक होती हैं। यह ब्याज दर आप जिस बैंक या संस्था से लोन ले रहे हैं उसकी पालिसी के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं।

Aadhar Card Loan

आर्टिकल का नामAadhar Card Per Loan Kaise Len
ऋण का माध्यमआधार कार्ड द्वारा
अधिकतम ऋण राशि50,000/- रुपए
ब्याज दर10.55% से शुरू
अधिक जानकारीwww.bankloanyojana.com
Aadhar Card Loan

पैन कार्ड से लोन Pan Card Loan Yojana ऐसे ले मात्र 10 मिनट में 50,000/- का लोन

Aadhar Card Loan Online Apply

आधार कार्ड लोन योजना के अन्तर्गत ऋण प्राप्त करने के लिए नीचे दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करें-

  • आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें।
  • अब वेबसाइट में पर्सनल लोन के सेक्शन को ओपन करें।
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपका नाम, मोबाईल नंबर, जन्म दिनांक, आधार कार्ड संख्या, पेन कार्ड आदि जानकारी माँगी जाएगी।
  • इस पेज में यह सभी जानकारी सही-सही भरें तथा सबमिट करें।
  • इसके बाद नेक्स्ट टेब को खोले।
  • इस पेज पर ऋण राशि तथा अवधि को चुने।
  • अब संबंधित बैंक या संस्था द्वारा आपके दस्तावेज तथा पात्रता की जांच की जाएगी।
  • पात्र पाये जाने की स्थति में ऋण आवेदन को मंजूरी प्रदान की जायेगी।
  • अपात्र पाये जाने पर आपका ऋण आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
  • पत्र पाये जाने पर बैंक की एक निर्धारित प्रक्रिया के बाद ऋण राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।

इस आसान प्रक्रिया द्वारा आप Aadhar Card Per Loan Kaise Len के लिए घर बैठे 50,000/- रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

Aadhar Card Loan Mobile App

Aadhar Card Loan Mobile App
Aadhar Card Loan Mobile App

आजकल ऐसे बहुत से मोबाइल ऐप्स मोजूद हैं जो आधार कार्ड और पैन कार्ड पर पर्सनल लोन लेने की सुविधा उपलब्ध करवाती हैं। कुछ प्रचलित मोबाइल लोन ऐप्स की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

  • CASHe
  • KreditBee
  • MPokket
  • Kissht
  • OneScore
  • PaySense
  • YONO SBI
  • Olyv (SmartCoin) Personal Loan
  • LazyPay
  • Stashfin – Personal Loan App
  • NIRA Instant Personal Loan App
  • Navi
  • iMobile Pay

आधार कार्ड पर तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें?

आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके पर्सनल लोन सेक्शन में आधार कार्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आधार कार्ड पर कितना लोन दे सकती है सरकार?

सरकार आधार कार्डपर पर अधिकतम 50,000/- रुपए तक ऋण उपलब्ध करवा सकती हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment