नमस्कार दोस्तों! किसी जरूरी काम के लिए कई बार Instant Personal Loan की जरूरत पड़ती है ऐसे में हम ऑनलाइन यह सर्च करते हैं कि सबसे अच्छा और सबसे जल्दी पर्सनल लोन कौनसा बैंक दे रहा हैं। आपकी इसी जरूरत को पूरा करने के लिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। लेख में आप विभिन्न बैंको से पर्सनल लोन प्राप्त करने की जानकारी प्राप्त करेंगे।
इंस्टेंट पर्सनल लोन क्या होता हैं?
इंस्टेंट पर्सनल लोन किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था द्वारा दिया जाने वाला एक व्यक्तिगत लोन हैं जो ग्राहक को बहुत ही कम समय में ऋण राशि प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध करवाता हैं। सामान्य पर्सनल लोन के समान ही Instant Personal Loan के लिए भी आपको समान नियम व शर्तों का पालन करना होता हैं तथा इसकी पात्रता शर्तें भी समान ही होती हैं।
इंस्टेंट पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट
बैंक | वार्षिक इंटरेस्ट रेट | प्रोसेसिंग फीस |
HDFC Bank Personal Loan | 10.75% – 24.00% | Rs.4,999 + GST |
IndusInd Bank | 10.49% | 3.5% |
ICICI Bank Personal Loan | 10.85% – 16.25% | 2% |
Yes Bank | 11.25% – 21% | 2.5% |
Kotak Mahindra Bank Personal Loan | 10.99% | 3% |
Axis Bank | 11.25% – 22% | 2% |
State Bank of India | 11.45% | 1.50% |
IDFC First Bank | 10.99% | 3.5% |
Tata Capital | 11.99% | 5.5% |
BOB Personal Loan | 11.40% – 18.75% | 2% |
Federal Bank | 11.49% – 14.49% | 2% |
Bank of India Personal Loan | 10.85% | 2% |
IDFC Bank Online Loan | 10.60% – 13.35% | Contact the bank |
PNB Bank Personal Loan | 12.40% – 17.95% | 1.00% |
Central Bank of India Personal Loan | 12.00% p.a. – 12.75% p.a. | 1% |
Instant Personal Loan By Mobile
यदि आप मोबाइल से घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप दो प्रकार से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं:-
- बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से लोन आवेदन
- बैंक की मोबाइल ऐप से लोन आवेदन
ऑनलाइन लोन आवेदन के लिए आवश्यक शर्तें:-
- किसी भी बैंक से ऑनलाइन लोन आवेदन करने के लिए यह आवश्यक हैं कि आपका उस बैंक में पहले से ग्राहक खाता हो जो कम से कम 3 से 6 माह पुराना हो।
- संबंधित बैंक खाते के लिए नेट बैंकिंग सेवा वर्तमान में सक्रिय होनी अनिवार्य हैं।
- ग्राहक के पास पर्सनल लोन लेने के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी होनी चाहिए।
- ग्राहक का पहले से किसी अन्य बैंक से कोई भी लोन बकाया नहीं होना चाहिए, विशेष परिस्थितियों में नियम व शर्तों का पालन करते हुए लोन प्राप्त किया जा सकता हैं।
किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए यह आवश्यक हैं की आपके पास आय का एक निश्चित स्रोत हो। अधिकतर बैंक पर्सनल लोन के लिए ग्राहक की प्रतिमाह सैलरी 25,000/- रुपये या इससे अधिक होना माँगते हैं। लेकिन कुछ ग़ैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं इससे कम आय में भी Instant Personal Loan लेने की सुविधा प्रदान करते हैं।
Online Instant Personal Loan Process
- बैंक या वित्तीय संस्था का चयन करें जिससे आप पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं।
- अब उस संस्था की मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
- मोबाइल ऐप में अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OTP के माध्यम से सत्यापन करें।
- अपने 4 या 6 अक्षरों के MPIN नंबर से लॉगिन करें।
- ऐप में लोन के सेक्शन में जाए तथा पर्सनलाइज़ लोन विकल्प में जायें।
- यहाँ से आप Pre Approved Instant Personal Loan का चयन करें।
- लोन राशि का चयन करें तथा EMI कैलकुलेटर के माध्यम से मासिक किस्तों का निर्धारण करें।
- आधार कार्ड की सहायता से ऑनलाइन केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करें तथा मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
बैंक द्वारा कुछ ही मिनट में लोन एप्लीकेशन अप्रूव करके लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
इंस्टेंट पर्सनल लोन क्या होता है?
इंस्टेंट पर्सनल लोन वह सेवा हैं जिसमें बैंक द्वारा ग्राहक को वित्तीय ज़रूरतों के लिए कुछ ही मिनट में लोन प्रदान किया जाता हैं।
तुरंत मिलने वाला सबसे आसान लोन कौन सा है?
यदि आप सबसे आसान तरीक़े से तुरंत लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इंस्टेंट पर्सनल लोन सबसे अच्छा विकल्प हैं।