यदि आपका सिबिल स्कोर बहुत कम हैं और आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आज हम आपको Low Cibil Score Loan के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। लेख में बताई जा रही प्रक्रिया से आप ख़राब सिबिल स्कोर से भी लाखों रुपयों का लोन प्राप्त करके अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं। इस प्रकार का लोन लेने की प्रक्रिया के लिए लेख को नीचे तक पढ़ें।
ख़राब सिबिल स्कोर क्या होता हैं
सिबिल स्कोर आपके द्वारा वित्तीय संस्थाओं से लिए गए लोन के वापस जमा करवाने के इतिहास के आधार पर दिया गया एक स्कोर हैं। यह 300 से 900 के मध्य का एक स्केल हैं। एक सामान्य सिबिल स्कोर 680 से शुरू होता हैं जो लोन लेने के लिए सबसे न्यूनतम सिबिल स्कोर हैं।
ख़राब सिबिल स्कोर:- बैंक या अन्य किसी वित्तीय संस्था से लिए गए लोन, फाइनेंस आदि को समय से ना जमा करवाने या किस्त ड्यू होने की स्थति में बैंक द्वारा आपको दिए जाने वाले सिबिल स्कोर में कटौती की जाती हैं जिससे आपका रिकॉर्ड ख़राब हो जाता हैं। ऐसी स्थति में भविष्य में आपको लोन मिलने की संभावना कम हो जाती हैं।
लेकिन ख़राब से ख़राब सिबिल पर भी लोन कैसे प्राप्त किया जा सकता हैं इसकी प्रक्रिया लेख में आगे बताई गई हैं।
मोबाइल ऐप्स से लोन
ख़राब सिबिल होने की स्थति में आप विभिन्न वित्तीय संस्थाओं की मोबाइल ऐप्स से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह निजी क्षेत्र की वित्तीय संस्थाएं होती हैं जिनमें NBFC तथा लैंडर शामिल हैं। यह संस्थाएं स्वयं के रिस्क पर लोन प्रदान करती हैं।
वर्तमान में जारी कुछ बेस्ट मोबाइल Low Cibil Score Loan Apps आप यहाँ से देख सकते हैं:-
- CASHe
- Money View
- KreditBee
- PaySense
- NIRA
- MoneyTap
- Home Credit
- mPokket
- EarlySalary
- FlexSalary
- Stashfin
- Olyv
Low Cibil Score Loan Online Apply
- अपने मोबाइल में वित्तीय संस्था (जो ख़राब सिबिल स्कोर पर लोन उपलब्ध करवाती हो) की मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप को ओपन करें तथा New Registration पर दबायें।
- अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगी जिसे दिए गए OTP बॉक्स में निश्चित समय के अंदर दर्ज करें तथा सबमिट करें।
- अब अपनी निजी पहचान की जानकारी नाम, पता, ई मेल आदि दर्ज करें तथा संबंधित मोबाइल ऐप में अपना नया खाता बनायें।
- इसके बाद ऐप में अपना Pan Card अटैच करें।
- ऐप के होम पेज पर जाएं तथा Instant Loan से संबंधित विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद लोन लेने के लिए संबंधित संस्था द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इस काम में जल्दबाजी ना करें।
- अब आवश्यक लोन राशि दर्ज करें।
- इस प्रकार के लोन के लिए आप 5,000/- रुपये से अधिकतम 50,000/- रुपये तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं।
- ब्याज डर के साथ मासिक किस्तों का चयन करें।
- अब लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज बतायें गए फॉर्मेट में अपलोड करें।
- सामान्यतः लोन के लिए दस्तावेज PDF फॉर्मेट में तथा फोटो आदि JPEG फॉर्मेट में मांगे जाते हैं।
- इसके बाद लोन एप्लीकेशन सबमिट कर दें।
संबंधित वित्तीय संस्था द्वारा आपके लोन एप्लीकेशन की जांच की जाएगी इसके बाद लोन अप्रूव की जानकारी आपके मोबाइल में नोटिफिकेशन के माध्यम से भेज दी जाएगी। लोन अप्रूव होने के बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में संस्था द्वारा ऑनलाइन जमा कर दी जाएगी।