आज के समय में हमें किसी भी प्रकार का लोन लेना हो तो हमारा सिबील स्कोर इसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। यदि हमारा सिबील स्कोर कम है या फिर है ही नहीं तो इस परिस्थिति में हमारे लिए ऋण लेना बहुत ही मुस्किल काम हो जाता है। आज के इस लेख में हमारे द्वारा जीरो सिबील स्कोर पर लोन लेने की जानकारी प्रदान की गई है अतः यदि आपका भी सिबील स्कोर 0 है और आप लोन लेना चाहते है तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
सिबील स्कोर
सिबील स्कोर 300 से लेकर 900 के मध्य की एक संख्या है जो यह प्रदर्शित करती है की कोई व्यक्ति ने कितने ऋण लिए है तथा वह उन्हे समय पर री पेमेंट करता है या नहीं। इस जानकारी से वित्तीय संस्थान को लोन प्रदान करने में आसानी होती है। जैसा की आप सभी को पता ही है की पर्सनल लोन जिनमें सिबील स्कोर बहुत ही महत्वपूर्ण कारक होता है इसलिए सिबील स्कोर का अच्छा होना भी आवश्यक है।
परंतु कई बार किसी कारणवर्ष हम समय पर री पेमेंट नहीं कर पाते है जिससे हमारा सिबील स्कोर कम हो जाता है। यदि आपका भी सिबील स्कोर लो है तथा ऋण की आवश्यकता है तो आप नीचे दिए गए तरीकों से ऋण आवेदन कर सकते है। बिना सिबील स्कोर के आप सिक्योर्ड़ लोन के लिए भी आवेदन कर सकते है।
कम सिबील स्कोर पर ऋण आवेदन के तरीके
कम सिबील स्कोर पर भी लोन लेने की जानकारियाँ नीचे दी गई है, आप इन माध्यमों से आसानी से आवेदन कर सकते है।
स्मॉल लोन के लिए करे आवेदन
यदि आपका सिबील स्कोर कम है फिर भी आप लो लेना चाहते है तो इस परिस्थिति में आपको कम लोन अमाउन्ट के लिए आवेदन करना चाहिए। कम ऋण राशि के अप्रूवल के चांस ज्यादा रहते है। इस प्रकार धीरे-धीरे आपका सिबील स्कोर बढ़ जायेगा तथा बाद में आप बड़ी ऋण राशि के लिए आवेदन कर सकते है।
लोन आवेदन विद गारंटर
आप कम सिबील स्कोर पर गारंटर के साथ आवेदन कर सकते है। यदि आपका सिबील स्कोर अच्छा होता है तो आपको बिना किसी गारंटर के लोन मिल जाता है परंतु कम सिबील स्कोर पर आपको लोन नहीं मिल पाता है। गारंटर के साथ ऋण के लिए आवेदन करने पर आपको आसानी से ऋण प्रदान कर दिया जाता है।
लोन विद इनकम प्रूफ
यदि आप किसी भी प्रकार की जॉब करते है या फिर आपका व्यवसाय है तो आप आपकी आय के प्रूफ के आधार पर भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इस प्रकार की परिस्थिति में आपको आपकी आय के आधार पर ऋण प्रोवाइड करवाया जाता है।
पहले से अप्रूव्ड लोन ले
यदि आपका सैविंग अकाउंट है तो आपको आपके बैंक द्वारा पहले से ही एक लोन राशि अप्रूव्ड की हुई होती है। आप इस ऋण को आसानी से आपके बैंक से ले सकते है। इस प्रकार के ऋण में आपको किसी भी प्रकार की गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है।
अलग-अलग संस्थानों से ऋण आवेदन करे
यदि आप लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आप ऐसे वित्तीय संस्थानों से ऋण आवेदन करे जो बहुत ही कम सिबील स्कोर पर लोन उपलब्ध करवाते है। आप इन वित्तीय संस्थानों से लोन ले सकते है। हालांकि इन वित्तीय संस्थानों की इन्टरेस्ट रेट अधिक होती है परंतु आपको समय पर लोन मिल जाता है।
उपरोक्त तरीकों से आप भी आसानी से कम सिबील स्कोर पर लोन आवेदन करके ऋण राशि प्राप्त कर सकते है। हालांकि इस प्रकार के ऋण के लिए आपको अधिक इन्टरेस्ट रेट देनी पद सकती है परंतु आपको आपके कार्य के लिए समय पर ऋण राशि प्रदान कर दी जाति है।
अगर मेरा सिबिल स्कोर जीरो है तो मुझे लोन मिल सकता है?
हाँ, आप कम सिबील स्कोर या ज़ीरो सिबिलस्कोर पर भी ऋण आवेदन कर सकते है परंतु इसके लिए आपको अधिक ब्याज दर पर लोन राशि मिलेगी।