यूनियन बैंक से लोन कैसे लें? यहाँ देखें सबसे आसान तरीका: Union Bank Personal Loan Kaise Le 2025

यदि आप यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आज हम आपको Union Bank Personal Loan Kaise Le 2025 के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। लेख में आपको यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया या दस्तावेज के बारे में सबसे आसान तरीके से जानकारी प्रदान की जा रही हैं। अतः तुरत्न लोन एप्रूवल के लिए आप लेख को अंत तक पूरा ज़रूर पढ़ें।

यूनियन बैंक पर्सनल लोन

विषयUnion Bank Personal Loan Kaise Le 2025
संबंधित बैंकयूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
लोन राशि10,000 से 15 लाख रुपये
आधिकारिक वेबसाइटunionbankofindia.co.in
यूनियन बैंक पर्सनल लोन

यूनियन बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएँ

  • यूनियन बैंक आपको वित्तीय जरूरत के लिए तुरंत पर्सनल लेने की सुविधा प्रदान करता हैं।
  • बैंक से आप 10,000 रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • यूनियन बैंक आपको न्यूनतम सिबिल स्कोर 700 या इससे भी कम पर नियम व शर्तों के अंतर्गत पर्सनल लोन लेने की सुविधा देता है।
  • आप मार्केट लोन इंटरेस्ट रेट से तुलनात्मक रूप से कम ब्याज पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Union Bank Personal Loan Interest Rates

ग्राहक का प्रकारसिबिल स्कोरब्याज दर (वार्षिक)
अंडर टाई अप700 से कम13.45%
अंडर टाई अप700 से अधिक13.35%
नॉन टाई अप700 से कम14.45%
नॉन टाई अप700 से अधिक14.35%
नॉन सैलर्ड700 से कम15.45%
नॉन सैलर्ड700 से अधिक15.35%
Union Bank Personal Loan Interest Rate

अगर आप किसी भी अन्य बैंक से लोन लेने का तरीका देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप How to Apply for Personal Loan देखें

Union Bank Loan Interest Rate For Govt Employees

सिबिल स्कोरब्याज दर
750+11.35%
700 to 74911.45%
650 to 69911.65%
650 से कम11.95%
Union Bank Loan Interest Rate For Govt Employees

पर्सनल लोन के लिए पात्रता शर्ते

  • सामान्यतः पर्सनल लोन के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता हैं लेकिन बैंक द्वारा कुछ पात्रता शर्तों का निर्धारण किया गया हैं।
  • पर्सनल लोन के लिए व्यक्ति के पास आय का एक निश्चित स्रोत होना आवश्यक हैं।
  • व्यक्ति की मासिक आय 15000 रुपये से अधिक होनी चाहिए।
  • लोन आवेदक व्यक्ति के खिलाप वर्तमान में कोई कानूनी क्रयावाही नहीं होनी चाहिए।
  • व्यक्ति का पहले से किसी बैंक में पर्सनल लोन बकाया नहीं होना चाहिए।
  • लोन के लिए व्यक्ति का सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए। जितना अधिक सिबिल स्कोर होगा उतनी ही कम ब्याज दर प्राप्त होगी तथा लोन राशि भी अधिक ले सकेंगे।
  • लोन लिए व्यक्ति के पास आवश्यक सभी दस्तावेज होने चाहिए।

Union Bank Se Loan Kaise Apply Kare

  • यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले आप बैंक की ऑफिसियल मोबाइल ऐप Vyom को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • ऐप में अपने यूनियन बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अपने चार अक्षरों का MPIN नंबर दर्ज करें तथा लॉगिन करें।
  • इसके बाद पर्सनल लोन का चयन करें तथा आप जिस प्रकार का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं उसका चयन करें।
  • आप Instant Personal Loan, Pre Approved Personal Loan आदि में से अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।
  • अब आवश्यक लोन राशि दर्ज करें तथा टेन्योर सेलेक्ट करके ब्याज दर की गणना करें।
  • अंत में माँगी गई जानकारी भरे तथा दस्तावेज अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन सबमिट कर दें।

एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद बैंक की तरफ़ से Online Aadhar EKYC के लिए वीडियो कॉन्फ़्रेसिंग की जाएगी, इसके बाद लोन अप्रूव होने पर लोन की राशि आपके यूनियन बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

यूनियन बैंक से आप 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

यूनियन बैंक में पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर कितना है?

यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कॉट कम से कम 700 या इससे अधिक होना आवश्यक हैं।

यूनियन बैंक कितने प्रतिशत पर लोन देता है?

यूनियन बैंक से आप 13.45% कि दर से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment