क्या आप SBI बैंक से लोन लेना चाहते हैं? आज हम आपको SBI Online Loan Apply 50000 के बारे में जानकरी देने जा रहे हैं। लेख में बताई जा रही प्रक्रिया से आप एसबीआई बैंक की किसी भी शाखा से ऑनलाइन या ऑफलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन के लिए सभी जरूरी जानकारी जैसे आवेदन, दस्तावेज तथा प्रक्रिया आदि के लिए लेख को पूरा ज़रूर पढ़ें।

SBI बैंक लोन
सभी बैंक हमारे देश का सबसे लोकप्रिय बैंक हैं। यह बैंक करोड़ो लोगों को वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करवाता हैं। ऋण क्षेत्र में एसबीआई बैंक द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जाता हैं। यदि आप 50,000/- रुपये का लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो SBI Bank Personal Loan या Instent Loan Service आपके लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं।
SBI बैंक पर्सनल लोन
एसबीआई बैंक का पर्सनल लोन इसका सबसे प्रचलित लोन हैं। एक सरकारी बैंक होने के नाते यह आपको न्यूनतम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन लेने की सेवा उपलब्ध करवाता हैं। एसबीआई बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.45% वार्षिक दर से शुरू होती हैं। यह शुरुआती ब्याज दर हैं जो ग्राहक की सही प्रोफाइल तथा उच्च सिबिल स्कोर पर प्राप्त होती हैं।
SBI Bank Loan Interest Rates
Type of Loan | Interest Rate |
SBI XPress Credit | 11.45% p.a. and 14.60% p.a |
SBI Pension Loan | 11.60% p.a. to 12.10% p.a |
SBI Pre-approved Personal Loans | From 14.10% p.a. to 14.60% p.a |
SBI Bank Personal Loan Processing Fees
Loan Scheme | Processing Fee | Prepayment charge | Penal Interest |
Quick Personal Loan | 1.5% | 3% | 2% p.m. |
Xpress Flexi | 1.5% | – | 2% p.m. |
Xpress Elite | 1.5% | 3% | 2% p.m. |
Real-Time Xpress Credit | 0.75% | – | 2% p.m. |
सरकार दें रही बिजनेस के लिए लोन, PM Loan Scheme Online Apply इस सरकारी योजना में करें आवेदन।
Eligibility for SBI Personal Loan
एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए ग्राहक के पास कुछ जरूरी योग्यताओं का होना आवश्यक हैं। यह सभी योग्यताएं निम्नलिखित हैं-
- लोन आवेदन कर्ता की मासिक सैलरी 15,000/- रुपये या इससे अधिक होनी चाहिए।
- व्यक्ति जितनी राशि का लोन लेना चाहता हैं उसकी मासिक EMI व्यक्ति की कुल मासिक सैलरी के आधे (50%) से अधिक राशि की नहीं होनी चाहिए।
- व्यक्ति का SBI बैंक में पहले से खाता होना चाहिए जो कम से कम 6 माह पुराना हो।
- व्यक्ति के खिलाप कोई भी क़ानूनी कार्यवाही वर्तमान में जारी नहीं होनी चाहिए।
- व्यक्ति क़ानून की नज़र में दिवालिया घोषित किया हुआ नहीं होना चाहिए।
- व्यक्ति का इनकम स्रोत स्थाई होना चाहिए।
- इसके साथ ही उसका सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए।
लोन आवेदक यदि निम्न में से किसी सेवा में कार्यरत हैं तो उसे लोन जल्दी प्राप्त हो सकता हैं:-
- Central and state governments
- Central and state PSUs
- Quasi-government
- Educational institutions with a national reputation
लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- वर्तमान जॉब/ बिज़नेस या अन्य कारोबार का प्रूफ
- निवास प्रमाण पत्र
SBI Bank Online 50000 Loan Apply
- SBI बैंक से ऑनलाइन लोन लेने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल से SBI Yono App मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप को ओपन करें अपने मोबाइल नंबर तथा चार अक्षर के MPIN नंबर दर्ज करें।
- बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुई OTP दर्ज करें तथा Login करें।
- ऐप में Loans के सेक्शन में जाएं तथा पर्सनल लोन को चुनें।
- आपके सामने विभिन्न प्रकार के पर्सनल लॉन के विकल्प दिए गए होंगे।
- यहाँ से आप जिस प्रकार का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं उसे चुनें।
- लोन राशि के लिए 50,000/- दर्ज करें तथा टेन्योर में आप जितने समय के लिए लोन लेना चाहते हैं वह माह में दर्ज करें।
- ब्याज दर तथा मासिक EMI की गणना करके लोन आवेदन के लिए प्रोसीड करें।
- मांगे गए दस्तावेज अपलोड करके लोन एप्लीकेशन सबमिट कर दें।
लोन एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद लोन अमाउंट 50,000/- रुपये आपके एसबीआई बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएँगे।
एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
सभी बैंक से आप 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
50000 लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?
आधार कार्ड
पैन कार्ड
आय प्रमाण पत्र
वर्तमान जॉब/ बिज़नेस या अन्य कारोबार का प्रूफ
निवास प्रमाण पत्र
15000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?
यदि आपकी सैलरी 15000 रुपये हैं तो आप बैंक से लगभग 1.5 से 2 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।