Loan Ke Bare Mein Jankari: मोबाइल ऐप से लोन प्राप्त करें मात्र 5 मिनट में

नमस्कार दोस्तों! आज हम आपको Loan Ke Bare Mein Jankari देने वाले हैं। आजकल हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में ऋण की आवश्यकता होती हैं। फिर चाहे वह कोई बड़ा समारोह हो या कोई छोटा प्रोग्राम, हर कार्य के आयोजन के लिए व्यक्ति को बैंक से ऋण प्राप्त करना पड़ता हैं। ऋण शादी, यात्रा, पढ़ाई, स्वास्थ्य आदि से संबंधित हो सकता हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम बैंक तथा विभिन्न मोबाइल ऐप्स के माध्यम से लोन लेने से संबंधित जानकारी देने जा रहें हैं। अतः आपसे निवेदन हैं कि हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Loan Ke Bare Mein Jankari
Loan Ke Bare Mein Jankari

Loan Ki Jankari

Loan’ अंग्रेज़ी भाषा का शब्द हैं किसका हिन्दी अर्थ ‘ऋण होता हैं। ऋण किसी बैंक या संस्था द्वारा ग्राहक को दी जाने वाली एक धनराशि होती हैं। इस धनराधि को एक निश्चित समयावधि के लिए दिया जाता हैं तथा इसपर संस्था या बैंक की शर्तों के अनुरूप ब्याज लिया जाता हैं।

आजकल ऋण लेने के लिए बैंकों के अलावा कुछ अन्य संस्था भी सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। इन संथाओं के अपने मोबाइल ऐप्स होते हैं जिनकी सहायता से आप घर बैठे आसानी से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। हमारे इस आर्टिकल में नीचे इन मोबाइल ऐप्स के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है।

Loan Ki Prakriya

बैंक या किसी संस्था से लोन प्राप्त करने के लिए एक सुनिश्चित प्रक्रिया होती हैं जिसके अनुरूप ही लोन प्राप्त किया जा सकता हैं।बैंक की तुलना में मोबाइल ऐप्स से लोन प्राप्त करना ज़्यादा आसान हैं। इन मोबाइल ऐप्स की संपूर्ण लोन प्रक्रिया ऑनलाइन होती हैं। इसमें आपको लोन से संबंधित ज़रूरी दस्तावेज ऑनलाइन ही अपलोड करने होते हैं। Loan Ke Bare Mein Jankari से संबंधित मोबाइल से लोन प्राप्त करने के लिए कुछ लोकप्रिय ऐप्स की लिस्ट इस लेख में नीचे सारणी के माध्यम से दी गई हैं।

लोन के प्रकार

आजकल विभिन्न प्रकार के लोन उपलब्ध होने लगे हैं। आप अपनी सुविधानुसार अपने लिए लोन का चुनाव कर सकते हैं। नीचे लिस्ट में कुछ प्रचलित लोन के प्रकारों की जानकारी दी गई हैं-

अवधि लोन

यह एक निश्चित अवधि के लिए दिया जाने वाला लोन हैं। लोन के लिए यह अवधि एक महीने से लेकर 10 साल तक हो सकती हैं। अवधि लोन के ऊपर उस निश्चित अवधि के लिए दिये जाने वाले ऋण पर ब्याज लगाया जाता हैं। यह ब्याज दर लोन उपलब्ध करवाने वाले बैंक या संस्था द्वारा पहले से ही सुनिश्चित होते हैं जो ऋण की नियम व शर्तों में लिखे होते हैं। यह नियम वि शर्ते लोन प्राप्तकर्ता को पहले ही बता दी जाती हैं।

अवधि लोन के प्रकार-

अल्पकालिक लोन या शॉर्ट अवधि लोन

अल्पकालिक लोन कम समयावधि के लिए दिया जाने वाला ऋण होता हैं। इसे Short Term Loan भी कहा जाता हैं। इस लोन की समयावधि सामान्यता तीन से पाँच वर्ष या उससे कम होती हैं। आमतौर पर इस तरह के ऋण गाड़ी ख़रीदने, शादी करने या उच्च स्तरीय अध्यापन हेतु लिया जाता हैं। इस तरह के ऋण पर ब्याज दर बहुत अधिक होती हैं। अल्पकालिक लोन लेने के लिए आपके पास एक सुनिश्चित आय स्रोत होना अनिवार्य हैं।

मध्यम अवधि लोन या इंटरमीडिएट अवधि लोन

मध्यम अवधि लोन सामान्यता पाँच से दस वर्ष के लिए लिया जाने वाला ऋण होता हैं। इस तरह का ऋण आमतौर पर लघु व्यापार करने, घर बनवाने या घर ख़रीदने आदि के लिए लिया जाता हैं। इस तरह के लोन के लिए आपके पास लोन के कारण का सबूत होना आवश्यक हैं। उदाहरण के लिए अगर आप लघु व्यापार करने के लिए ऋण प्राप्त करना चाहते हैं तो ऋण लेने के लिए आपको अपने व्यापार से जुड़े ज़रूरी दस्तावेज दिखाने पड़ते हैं।

लंबी अवधि लोन

लंबी अवधि लोन दस वर्ष या इससे भी अधिक समय के लिए दिया जाने वाला ऋण हैं। यह ऋण मुख्य रूप से वृहद्/बड़ा व्यापार संचालित करने के लिए लिया जाता हैं।

सुरक्षित लोन

सुरक्षित ऋण एक प्रकार का कर्ज होता हैं जिसे लेने के लिए आपको किसी वस्तु या सम्पति को गिरवी रखना पड़ता हैं। यह सम्पति कार, घर, ज़मीन, गहने आदि हो सकते हैं। ऋण जमा न करवाने की स्थति में लोन कंपनी के पास गिरवी रखी गई सम्पति को ज़ब्त करने का पूर्ण अधिकार होता हैं।

सुरक्षित लोन के प्रकार:-

  • होम लोन
  • गोल्ड लोन
  • कार लोन
  • संपत्ति पर लोन
  • व्यवसाय लोन

असुरक्षित लोन

असुरक्षित ऋण एक प्रकार का कर्ज होता हैं जिसके लिए आपको किसी वस्तु या सम्पति को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती हैं। इस तरह के ऋण पर ब्याज दर अधिक होती हैं। इस प्रकार का लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर अच्छा होना ज़रूरी हैं।

असुरक्षित लोन के प्रकार:-

  • व्यक्तिगत/पर्सनल लोन

Best Loan App

आप घर बैठे अपने मोबाइल से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए विभिन्न बैंक तथा संस्थाओं ने अपने मोबाइल ऐप्स उपलब्ध करवा रखें हैं। नीचे लिस्ट में कुछ प्रचलित मोबाइल लोन ऐप्स की जानकारी दी गईं हैं:-

  • CASHe
  • IndiaLends
  • MoneyTap
  • KreditBee
  • NIRA
  • Dhani
  • Kissht
  • Zype
  • Bajaj Finserv
  • OneScore
  • Olyv

इन सभी ऐप्स का उपयोग करके आप Loan Ke Bare Mein Jankari प्राप्त कर सकते हैं।

Personal Loan Apply

पर्सनल लोन जिसे हिन्दी में निजी ऋण भी कहा जाता हैं एक प्रकार का असुरक्षित ऋण होता हैं। इसके लिए आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए। पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी तरह की कोई संपत्ति गिरवी नहीं रखनी पड़ती। लेकिन पर्सनल लोन समय पर जमा न करवाने की स्थति में आपका सिविल स्कोर ख़राब हो सकता हैं। ख़राब सिविल स्कोर की वजह से भविष्य में आपको किसी तरह का ऋण लेने में कठिनाई हो सकती हैं।

Personal Loan Interest Rate

पर्सनल लोन पर सुरक्षित लोन की तुलना में अधिक ब्याज दर लगती हैं। सामान्यतः बैंको द्वारा पर्सनल लोन पर 10% से 26% तक ब्याज दर लगाई जाती हैं। यह ब्याज दर साधारण ब्याज के नियमो के आधार पर लगाई जाती हैं। यदि आपका सिविल स्कोर 750 या इससे अधिक हैं तो आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पर्सनल Loan Ke Bare Mein Jankari के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट्स पर विजिट कर सकते हैं।

टेलीग्राम चैनल लिंकTelegram Channel

सबसे जल्दी लोन कौन देता है?

आजकल बैंक तथा विभिन्न संस्थाओं के लिए मोबाइल ऐप्स उपलब्ध हैं जिनके द्वारा आप कुछ ही समय में लोन प्राप्त कर सकते हैं।

आधार कार्ड से कितना लोन मिल सकता है?

आधार कार्ड से 10 हज़ार से लेकर 10 लाख तक का लोन प्राप्त किया जा सकता हैं।

पैन कार्ड पर लोन मिल सकता है क्या?

जी हाँ। आप अपने पैन कार्ड द्वारा 50,000/- रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

5 साल के लिए 2 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी है?

2 लाख के पर्सनल लोन के लिए 5 साल तक प्रतिमाह लगभग 4,500/- रुपए की ईएमआई देय होती हैं।

लोन कितने प्रकार के होते हैं?

लोन मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते हैं- सुरक्षित लोन तथा असुरक्षित लोन।

35% सब्सिडी वाला लोन कौन सा है?

प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम से लोन लेने पर सरकार द्वारा 15% से लेकर 35% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती हैं।

बिना ब्याज वाला कौन सा लोन है?

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में आप बिना ब्याज के 10 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment