नई कार लेना हुआ और भी आसान, मात्र 2 मिनट में ऐसे करें लोन की पूरी प्लानिंग: Car Loan EMI Calculator

हेलो दोस्तों! आजकल हर युवा का सपना होता हैं कि उसके पास खुदकी एक कार हो। इसी के लिए आज हम आपको कार लोन के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप लोन के साथ मासिक किस्त तथा ब्याज दर की सही गणना कर सके। Car Loan EMI Calculator के लिए आप हमारे लेख को जरूर पढ़ें।

Car Loan EMI Calculator
Car Loan EMI Calculator

Car Loan

कार लोन हमारे देश का सबसे प्रसिद्ध लोन हैं। लगभग हर व्यक्ति जो नई या पुरानी कार ख़रीदता हैं वह लोन या रिफाइनेंस के माध्यम से ही कार का पेमेंट करता हैं। कार लोन अन्य प्रकार के लोन की तुलना में कम ब्याज दर पर प्राप्त हो जाता हैं इसलिए एक आम नागरिक भी इस प्रकार के लोन लेने के योग्य होता हैं। यह एक सुरक्षित श्रेणी का लोन हैं इसलिए बैंक द्वारा कम ब्याज दर पर यह आसानी से ऑफर किया जाता हैं।
तुरंत लोन लेने के लिए Central Bank of India Personal Loan 2025 में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

इंटरनेट पर कुछ जानी मानी वित्तीय संस्थाओं द्वारा Online Car Loan Calculator उपलब्ध करवाए गए हैं जिससे आप घर बैठे ही मात्र 2 मिनट में अपनी सपनों की कार के लिए लोन की ब्याज दर तथा मासिक किस्तों की गणना कर सकते हैं। हम यहाँ कुछ प्रचलित Car Loan EMI Calculator के बारे में बताने जा रहे हैं।

ICICI Car Loan EMI Calculator

आईसीआईसीआई बैंक हमारे देश का सबसे लोकप्रिय निजी क्षेत्र का सार्वजनिक बैंक हैं। आईसीआईसीआई बैंक हमें अपनी पसंदीदा कार ख़रीदने के लिए ऑनलाइन Car Loan EMI Calculator उपलब्ध करवाता हैं जिसे आप निम्न तरीक़े से उपयोग में ले सकते हैं।

ICICI Car Loan EMI Calculator
ICICI Car Loan EMI Calculator
  • अब यहाँ आप Amount में कार ख़रीदने के लिए आपकी आवश्यक लोन राशि दर्ज करें।
  • इसके बाद Illustrative Interest Rate में आप जिस बैंक से कार लोन लेना चाहते हैं उसके कार लोन प्रोडक्ट की वर्तमान ब्याज दर दर्ज करें।
  • इसके आगे Duration में आप जितने समय के लिए कार लोन लेना चाहते हैं उसे Months में दर्ज करें।
  • आप देखेंगे की पेज के राइट साइड में आपके द्वारा चुने गए कार लोन के लिए मासिक EMI बता दी जाएगी।
  • आप लोन राशि, ब्याज दर तथा समयावधि में बदलाव करके विभिन्न संख्याओं के लिए मासिक किस्त की गणना कर सकते हैं।

ICICI Bank Car Finder

आईसीआईसीआई बैंक अपने कार लोन के साथ ग्राहक को उसके द्वारा गणना किए गए लोन के अनुसार उस बजट में आने वाली कार सर्च करने का विकल्प भी प्रदान करता हैं। EMI कैलकुलेट करने के बाद आप Find Your Dream Car विकल्प पर दबायें। आपके सामने इस बजट में आने वाली सबसे लोकप्रिय कार बता दी जाएगी।

Car Wale Car Loan EMI Calculator

हमारे देश में सबसे प्रसिद्ध कार सर्च प्लेटफार्म Car Wale द्वारा भी कार लोन कैलकुलेटर उपलब्ध करवाया गया हैं। आप Car Wale की ऑफिसियल वेबसाइट से अपनी मनपसंद कार के लिए ईएमआई की गणना कर सकते हैं।

Car Wale Car Loan EMI Calculator
Car Wale Car Loan EMI Calculator
  • कार वाले हमने कस्टमाइज कार लोन सर्च करने की सुविधा देता हैं।
  • इसके माध्यम से हम मासिक किस्त का निर्धारण पहले करके उसके आधार पर लोन राशि तथा टेन्योर की गणना कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही यहां हम अपनी पसंद की कार के लिए अपने एरिया तथा पिन कोड के लिय On Road Price का भी पता लगा सकते हैं।
  • यहाँ हमे लोन के लिए ग्राफ भी देखने को मिलता हैं जिससे लोन की डिटेल समझने में आसानी होती हैं।

10 लाख कार लोन की ईएमआई कितनी होती है?

यदि आप 10 लाख के कार लोन के लिए 5 साल की मासिक ईएमआई करवाते हैं तो इसकी राशि लगभग 20,000-22,000 रुपये के मध्य होती हैं।

8 लाख रुपये का कार लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी ईएमआई आएगी?

8 लाख के कार लोन के लिए 5 साल तक मासिक EMI लगभग 17,500/- रुपये राशि की होती हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment