वर्तमान समय में हमें कभी भी वित्तीय सहायता की आवश्यकता हो सकती है। हम हमारे वित्तीय कार्यों के लिए किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से ऋण आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है। आज के इस लेख में हम आपको बिना किसी गारंटी के ऋण प्रदान किए जाने वाले विकल्पों की जानकारी प्रदान करेंगे। इन विकल्पों से आप भी आसानी से बिना किसी गारंटी के वित्तीय सहायता राशि प्राप्त कर सकते है।
बिना गारंटी के प्रदान किए जाने वाले ऋणों की जानकारी हमारे द्वारा आज के इस लेख में उपलब्ध करवाई गई है, यदि आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़ें।
कॉलेटरल फ्री लोन
किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था द्वारा हमें पर्सनल लोन बिना किसी गारंटी के उपलब्ध करवा दिया जाता है, आप भी पर्सनल लोन के लिए आसानी से आवेदन करके अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए ऋण राशि प्राप्त कर सकते है। आप अपने पर्सनल कार्यों जैसे की मेडिकल, शादी, ट्रिप या फिर किसी अन्य कार्य के लिए आसानी से लोन आवेदन कर सकते है। यह ऋण आपको आपकी क्रेडिट हिस्ट्री व सीबील स्कोर के आधार पर उपलबद्ध करवाया जाता है। आपको इस ऋण आवेदन हेतु किसी भी कॉलेटरल की आवश्यकता नहीं होती है।
पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपकी क्रेडिट प्रोफ़ाइल व आपकी पहचान के प्रमाण की ही आवश्यकता होती है इसलिए आप इस ऋण हेतु आसनी से आवेदन कर कसते है। असुरक्षित श्रेणी का ऋण होने के कारण किसी भी कॉलेटरल की आवश्यकता नहीं होती है परन्तु इसकी ब्याज दर अधिक हो सकती है जों आपकी क्रेडिट प्रोफ़ाइल व सीबील स्कोर पर निर्भर करती है।
ब्याज दर
कॉलेटरल फ्री इस ऋण की शुरुआती ब्याज दर 9% है जों आपकी क्रेडिट हिस्ट्री व सीबील स्कोर के आधार पर निर्धारित की जाती है। यदि आप किसी भी वित्तीय संस्था से पर्सनल ऋण आवेदन करते है तो आपको 12% से लेकर 18% की ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है। ऋण के समय आपके सीबील स्कोर की जाँच की जाती है जिसके आधार पर ही इसकी ब्याज दर निर्धारित की जाती है।
पर्सनल ऋण या बिना गारंटी के लोन की ब्याज दर कुछ मुख्य तथ्यों के आधार पर तय की जाती है। इस ऋण की ब्याज दर निर्धारित करने वाले मुख्य कारक निम्न है-
- ब्याज दर के निर्धारण में सबसे मुख्य कारक आपका सीबील स्कोर है। यदि आपका सीबील स्कोर सही है तो आपको आसानी से व कम ब्याज पर ऋण राशि उपलब्ध करवाई जा सकती है, परन्तु यदि आपका सीबील स्कोर खराब है तो आपको ऋण लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
- सामान्यतः ऋण के लिए आपका सीबील स्कोर 700 या इससे अधिक है तो आपको आसानी से लोन मिल सकता है।
- पर्सनल ऋण आवेदन के समय आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी महत्वपूर्ण कारक है। यदि आपने पहले लिए हुए लोन का समय पर पुनर्भुगतान किया है तो आपको कम ब्याज दर पर भी लोन मिल सकता है।
पर्सनल ऋण आवेदन
यदि आप भी बिना गारंटी के लोन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते है उसकी नजदीकी शाखा में जाना है। इसके बाद आपको बैंक में ऋण अधिकारी से पर्सनल ऋण की जानकारी व ब्याज दर आदि के बारे में बात करनी है। ऋण से संबंधित जानकारी से सहमत होने पर आपको इसका आवेदन प्राप्त करना है तथा उसमें आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है। सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेकजो की फोटो कॉपी को इसके साथ अटेच करें तथा आवेदन फॉर्म को ऋण अधिकारी के पास जमा करवा दें।
उपरोक्त प्रक्रिया का अनुसरण कर आप बहुत ही आसानी से पर्सनल लोन के लिए बिना किसी गारंटी के आवेदन कर लोन प्राप्त कर सकते है।
क्या बिना गारंटर के लोन मिल सकता है?
हाँ, आप पर्सनल लोन बिना किसी गारंटी के आसानी से प्राप्त कर सकते है।