नमस्कार दोस्तों! हमारे देश में कई सरकारी तथा निजी बैंक हैं। सरकारी बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक सर्वाधिक लोकप्रिय बैंकों में से एक हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Punjab National Bank Loan के बारे में बताने जा रहे हैं। लेख में PNB बैंक द्वारा दिये जा रहे सभी प्रकार के ऋण के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही हैं।
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक हमारे देश के सर्वोच्च सरकारी बैंकों में से एक हैं। इसकी स्थापना 19 मई 1894 को की गई थी। PNB बैंक द्वारा वित्तीय क्षेत्र ने ग्राहकों को सभी सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दिये जाने वाले ऋण अधिक प्रचलित हैं। यह बैंक किसान कल्याण, समान कल्याण तथा एजुकेशन से संबंधित ऋण योजनाओं के संचालन में भी हमेशा अग्रणी रहा हैं।
PNB बैंक द्वारा दिये जाने वाले लोन
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा वित्तीय क्षेत्र में लगभग सभी प्रकार के ऋण दिये जाते हैं। इनमें से कुछ सबसे प्रचलित ऋण के नाम नीचे दिये दिये गये हैं-
Personal Loan Scheme:-
- Personal Loan Scheme For Public
- Personal Loan Scheme For LIC Employees
- Personal Loan Scheme For Pensioners
- Personal Loan Scheme For Doctor
- PNB Gold and Jewellery Loan
PNB Car Loan:-
- PNB Car Loan
- Scheme For Financing E-Vehicle Loan
- PNB Combo Loan (Housing Loan + Car Loan)
- PNB Pride Car Loan For Government Employees
- PNB Saarthi- Scheme For Financing Two Wheelers To Public
- PNB Power Ride- Scheme For Financing Two Wheelers To Women
PNB Education Loan:-
- PNB Saraswati
- PNB Pratibha
- PNB Udaan
- PNB Kaushal
- PNB Pravasi Shiksha Loan
- PNB PM Cares Education Loan Scheme
- PNB Honhaar
- Concessional Education Loan
- PNB Skill Development Loan
PNB Housing Loan Schemes:-
- Housing Loan For Public
- Pradhan Mantri Awas Yojana
- Housing Finance Scheme For Public
- Pride Housing Loan For Government Employees
PNB Persoanl Loan
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दिये जाने वाले पर्सनल लोन आवेदक व्यक्ति की प्रोफाइल के अनुसार अलग-अलग होते हैं। सामान्य व्यक्ति के लिए पब्लिक पर्सनल लोन तथा सरकारी क्रमचारी तथा पेंशन धारी व्यक्ति के लिए अलग पर्सनल लोन होते हैं जिनकी ब्याज दर भी भिन्न होती हैं।
PNB Personal Loan Interest Rate:- पब्लिक स्कीम के पर्सनल लोन पर ब्याज दर 15.75% से 17.95% तक ली जाती हैं। यह ब्याज दर ऋण आवेदक व्यक्ति के सिविल स्कोर पर निर्भर करती हैं। यदि आपका सिविल स्कोर 800 या उससे अधिक हैं तो न्यूनतम ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिलेगा।
सरकारी कर्मचारियों के लिये PNB पर्सनल लोन पर 12.75% से 15.25% तक ब्याज दर लगाई जाती हैं। निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचिर्यों के लिये 13.75% से 17.25% तक ब्याज दर निर्धारित हैं।
PNB बैंक से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया
पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने सभी व्यक्तिगत दस्तावेज की फाइल लेकर बैंक की आधिकारिक शाखा में संपर्क करे। PNB बैंक अधिकारी से वर्तमान में पर्सनल लोन की पॉलिसी तथा अन्य दिशानिर्देशों की जानकारी प्राप्त करें। इसके बाद लोन एप्लीकेशन भर के ऋण के लिये आवेदन करे। आवेदन करने के एक सप्ताह में बैंक द्वारा आपको ऋण राशि प्रदान कर दी जाएगी।
PNB बैंक से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप PNB बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या PNB Mobile App से लोन एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके PNB Account पर Net Banking सेवा सक्रिय होनी अनिवार्य हैं।
PNB Home Loan
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दिये जाने वाले होम लोन को PNB Housing Loan के नाम से जाना जाता है। इसमें पुराने घर पर लोन या नया घर बनवाने के लिए लोन लिया जा सकता हैं। PNB होम लोन पर 9.90% से 12.10% तक ब्याज दर लगाई जाती हैं। लोन की राशि पुराने घर की वैल्यू तथा नये घर के लिए ज़मीन की वैल्यू व आवेदक व्यक्ति की प्रोफाइल पर निर्भर करती हैं।
PNB Education Loan
शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कई ऋण सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। इसमें विद्यार्थी के क्षेत्र के अनुसार अलग अलग स्कीम्स के अनुसार लोन दिया जाता हैं जिनकी पात्रता तथा ब्याज दर भी अलग होती हैं।
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दिये जा रहे किसी भी ऋण की जानकारी तथा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। PNB Official Website- www.pnbindia.in