PhonePe Loan Process: फ़ोनेपे से लोन लेने का सबसे नया तरीक़ा, अब तुरंत मिलेंगे लोन के पैसे

हेलो दोस्तों! आजकल मोबाइल ऐप से लोन लेनें का चलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। मोबाइल पेमेंट ऐप के क्षेत्र में हमारे देश की सबसे प्रचलित ऐप PhonePe हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं हाल ही में फ़ोनेपे ऐप लोन देने की सुविधा भी शुरू कर दी हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको PhonePe Loan Process के बारे में बताने जा रहे हैं।

PhonePe Loan Process in Hindi

PhonePe मोबाइल ऐप से लोन लेने के लिए आपको सिर्फ़ कुछ ही समय लगता हैं। लोन सेवा के लिए PhonePe स्वयं लोन ना देकर हमें लेंडर उपलब्ध करवाता हैं। हम फ़ोनपे ऐप में ही विभिन्न लोन संस्थाओं द्वारा दिये जा रहे लोन ऑफर्स की जानकारी ले सकते हैं तथा अपने मनपसंद ऑफर को चुनकर लोन के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं।

PhonePe से लोन लेने के लिए ज़रूरी शर्तें अन्य लोन ऐप्स के समान ही हैं। इनकी जानकारी नीचे सूची में बताई जा रही हैं।

मोबाइल से लोन लेने के लिए पात्रता

  • आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना ज़रूरी हैं जिससे आपको तुरंत लोन डिसबर्शल मिल सके।
  • उच्च सिबिल स्कोर होने पर कुछ वित्तीय संस्थाएँ कम ब्याज दर पर लोन लेनें की सुविधा प्रदान करती हैं।
  • PhonePe से लोन लेने के लिए आपकी क्रेडिट प्रोफाइल सही होनी चाहिए।
  • पहले किसी लोन को जमा करवाने का रिकॉर्ड ख़राब होने पर आपको लोन लेने में कठिनाई का सामना करना पढ़ सकता हैं।
  • PhonePe से लोन लेने के लिए यह ज़रूरी हैं कि आप पहले से फ़ोनपे ऐप काम में ले रहे हो।
  • नयें यूजर को लोन लेने के लिए यूजर वेरिफिकेशन में सामान्य से अधिक समय लग सकता हैं।

दस्तावेज

PhonePe से लोन लेने के लिए आपको न्यूनतम दस्तावेज़ो की आवश्यकता पड़ती हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा बैंक की डायरी आदि दस्तावेज होने चाहिए। यूजर वेरिफिकेशन के लिये संबंधित लैंडर/ संस्था द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रासिंग के ज़रिए वेरिफिकेशन लिया जाता हैं। यह प्रक्रिया लोन लेते समय ही की जाती हैं।

Paytm से मिल रहा तुरंत 5 लाख का पर्सनल लोन Paytm Personal Loan Apply Online की प्रक्रिया देखें।

फ़ोनपे से लोन लेने की प्रक्रिया

  • PhonePe से लोन लेने के लिए यह ज़रूरी हैं कि आप पहले से फ़ोनेपे मोबाइल ऐप काम में ले रहे हो।
  • अब सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe ऐप ओपन करें।
  • मोबाइल ऐप के होम पेज पर नीचे Loan के विकल्प का चयन करें।
  • अब आपके सामने Cibil Score चेक करने के लिए ऑप्शन खुल जाएगा।
  • यहाँ सबसे पहले अपना सिबिल स्कोर चेक करें।
  • लोन के लिए अच्छा ऑफ़र पाने के लिए ज़रूरी हैं कि अपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक हो।
  • इसके बाद इसी पेज पर नीचे लोन के प्रकार दिये हुए रहते हैं।
  • आप जिस तरह का लोन लेना चाहते हैं उस विकल्प का चयन करें।
  • इसके बाद आपके सामने लोन ऑफर्स के लिये लैंडर्स की लिस्ट खुल जाएगी।

इसके बाद आपको अपने अनुसार किसी लैंडर का चयन करना हैं। लैंडर चुनने के बाद आगे की प्रोसेस नीचे बताई जा रही हैं।

फ़ोनपे लैंडर से लोन लेने की प्रक्रिया

  • लोन लेने के लिए लैंडर चुनने के बाद आगे की प्रक्रिया में आप उस लैंडर की वेबसाइट पर पहुँच जाएँगे।
  • इसके बाद एक ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आप अपनी पहचान से संबंधित जानकारी भरें तथा सबमिट करें।
  • अब लोन के लिए ज़रूरी धनराशि का चयन करें।
  • लोन जमा करवाने के लिए अपने अनुसार समयावधि का चयन करें।
  • ऑनलाइन वित्तिय संस्थाएँ सामान्यतः 3 से 5 वर्ष के लिए लोन प्रदान करती हैं।
  • चुनी गई समयावधि के अनुसार मासिक किस्त तथा ब्याज की जानकारी प्राप्त करें।
  • इसके बाद की प्रक्रिया में अपने दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • यूज़र वेरिफिकेशन के लिये संस्था द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ़्रेसिंग के ज़रिए आपसे बात की जाएगी।

यूजर वेरिफिकेशन के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। अधिकतर संस्थाएँ 24 घंटे के अंदर लोन डिसबर्शल की सुविधा प्रदान करती हैं। आप PhonePe की आधिकारिक वेबसाइट पर how-can-i-get-loan-phonepe के माध्यम से PhonePe Loan Process की आधिकारिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment